नई दिल्लीः Weather Update Today: मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. अभी तक बारिश, तेज हवा, मेघगर्जन, ओलावृष्टि ने अलग-अलग परेशान किया था. खासकर किसानों को बेमौसम बारिश से काफी नुकसान हुआ. अब मौसम फिर बदल रहा है. अब गर्मी का अहसास होगा. राजधानी दिल्ली की बात करें तो आने वाले सप्ताह में मौसम साफ रहने वाला है.
आज 33 डिग्री पहुंच सकता है तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, वहीं, इस सप्ताह के अंत तक पारा 34 डिग्री सेल्सियस के पार जाने के आसार हैं. बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आने वाले दिनों में खिलेगी तेज धूप
मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह आने वाले दिनों में तेज धूप खिलेगी. न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम के जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में दिल्ली में बारिश के आसार नहीं हैं. 10 अप्रैल के बाद राजधानी के तापमान में और बढ़ोतरी होगी.
असम, सिक्किम में हुई बारिश
स्काईमेट वेदर के अनुसार, देशभर में मौसम प्रणाली की बात की जाए तो एक ट्रफ रेखा झारखंड से दक्षिण तमिलनाडु तक आंतरिक ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा से होकर निकल रही है. बीते 24 घंटों में असम, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में बारिश हुई.
आज इन जगहों पर बारिश के आसार
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों में पूर्वोत्तर भारत, केरल, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्य बारिश होने के आसार हैं. उधर, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और हिमाचल में भी हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं, मध्य महाराष्ट्र, उत्तर पश्चिम राजस्थान, दक्षिण पश्चिम पंजाब में भी कुछ जगहों पर गरज के साथ बादल बरस सकते हैं.
यह भी पढ़िएः स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर! NCERT निदेशक ने बताया, कब से आ रहीं नई किताबें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.