नई दिल्लीः Weather Update Today: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को हल्की बारिश का अनुमान है जिससे दिल्लीवासियों को भीषण और झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार
आईएमडी के मुताबिक, शहर में सामान्यत बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. मौसम विभाग के बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 50 फीसदी दर्ज की गई.
गुजरात में भारी बारिश की संभावना
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात के कच्छ क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश संभव है. सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में हवा की गति 100 किमी प्रति घंटा से अधिक हो सकती है. पूर्वोत्तर अरब सागर में ऊंची लहरों के साथ समुद्र की स्थिति बहुत खराब हो सकती है.
इन राज्यों में भी बरस सकते हैं बादल
स्काईमेट वेदर के अनुसार, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश संभव है. पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश संभव है.
गुजरात क्षेत्र, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, जम्मू कश्मीर, पंजाब के हिमाचल प्रदेश भागों और दक्षिण पश्चिम राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 16 जून से दक्षिण पश्चिम और पश्चिमी राजस्थान में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी और स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और विदर्भ और मराठवाड़ा में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.
झारखंड में भीषण गर्मी से हाल बेहाल
उधर, झारखंड में प्री-मानसून व मानसून की बारिश 19 जून के बाद शुरू होने की संभावना है लेकिन राज्य को इस पूरे महीने गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. रांची स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र के प्रमुख अभिषेक कुमार ने बताया कि 29 जून तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. फिलहाल पूरा राज्य भारी गर्मी व लू की चपेट में है.
यह भी पढ़िएः Jammu Kashmir Encounter: कुपवाड़ा में सुबह हुई मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने पांच आतंकी मार गिराए
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.