नई दिल्ली, Interim Budget 2024: हर साल 1 फरवरी के दिन केंद्र सरकार द्वारा बजट पेश किया जाता है. यह बजट देश के वित्त मंत्री पेश करते हैं. 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण छठी बार देश का बजट पेश करने जा रहीं है. चूंकि इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं, तो निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी. अब आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि बजट तो आम पेश होता है, तो फिर इस बार अंतरिम बजट पेश क्यों किया जाएगा. आज हम इस आर्टिकल में इसी सवाल का जवाब आपको देंगे कि आखिर अंतरिम बजट का क्या मतलब होता है और ये क्यों पेश किया जाता है? तो चलिए जानते हैं....
अंतरिम और पूर्ण बजट...
सबसे पहले इस बात को समझें कि हर साल की पहली फरवरी यानी कि 1 फरवरी के दिन देश का बजट पेश किया जाता है. यह बजट देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पिछले 6 सालों से पेश करतीं आ रही हैं. इस बार भी 1 फरवरी 2024 (गुरुवार) देश का अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश किया जाएगा. अब हर कोई इस दुविधा में है कि आखिर इस बार आम बजट के बजाय अंतरिम बजट क्यों पेश किया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंतरिम बजट और पूर्ण बजट या आम बजट एक दूसरे से अलग होते हैं. आइए आसान भाषा में जानते हैं इसका जवाब...
दोनों बजट में क्या है फर्क?
जैसा कि आप जानते हैं इस साल अप्रैल में लोकसभा चुनाव होना है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब लोकसभा चुनाव होने वाले होते हैं उस साल वित्त मंत्री देश का अंतरिम बजट पेश करती हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि अंतरिम बजट पेश करने से पहले से चली आ रहीं योजनाओं में आर्थिक समस्या न आए और साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को किसी भी तरह का कोई नुकसान न पहुंचे. अंतरिम बजट में
किसी भी नईं योजनाओं को लागू नहीं किया जाता है. सिर्फ पहले से चल रही योजनाओं के लिए राशि आवंटित की जाती है. यह बजट पूरे साल की जगह साल के कुछ महीनों के लिए ही पेश किया जाता है. बता दें कि अंतरिम बजट सिर्फ दो माह तक के लिए पेश किया जाता है. हालांकि जरूरत पड़ने पर इसकी समय सीमा बढ़ाई जा सकती है. जबकि पूर्ण बजट या कहें आम बजट पूरे साल को ध्यान में रखते हुए पेश किया जाता है.
अब जानें आम बजट के बारे में...
सबसे पहले इस बात को समझें कि आम बजट पूरे साल को ध्यान में रखते हुए पेश किया जाता है. वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए आम बजट या कहें कि पूर्ण बजट में वित्त वर्ष (Financial Year) 1 अप्रैल से लेकर 31 मार्च तक का वित्तीय विवरण दिया जाता है. इस बजट में सरकार देश की जनता के लिए नई स्किन और योजनाओं की घोषणा करती हैं. इस बजट में हेल्थ सर्विस, शिक्षा, बुनियादी ढांचे, का विवरण इस शामिल होता है. पूर्ण बजट का मकसद देश की आर्थिक स्थिथि में सुधार लाना और मजबूत बनाना होता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.