नई दिल्ली: भारतीय डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र को और मजबूत करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने व्हाट्सएप के लिए यूनिफाइड पेमेंटस इंटरफेस (यूपीआई) पर अतिरिक्त 60 मिलियन यूजर्स को मंजूरी दी है. इस मंजूरी के साथ, व्हाट्सएप अब देश में 400 मिलियन से अधिक यूजर्स में से 100 मिलियन यूजर्स के लिए सेवा का विस्तार करने में सक्षम होगा.
पिछले साल नवंबर में मिली थी मंजूरी
पिछले साल नवंबर में, एनपीसीआई ने व्हाट्सएप की भुगतान सेवा के लिए यूजर कैप को मौजूदा 20 मिलियन से बढ़ाकर 4 करोड़ करने की मंजूरी दी थी. एनपीसीआई व्हाट्सएप को चरणबद्ध तरीके से मंजूरी दे रहा है ताकि डिजिटल भुगतान क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा- फोनपे, गूगल पे और पेटीएम के प्रभुत्व में कमी न हो.
व्हाट्सएप इंडिया (WhatsApp India) ने कहा है कि वह देश भर में अपने प्लेटफॉर्म पर डिजिटल भुगतान (Digital Payment) के संबंध में महत्वपूर्ण निवेश करेगा, ताकि एक ऐसे बाजार में अपनी वृद्धि को गति दी जा सके जहां यूपीआई-आधारित भुगतानों को अपनाने में बढ़ोतरी हुई है.
व्हाट्सएप पर पेमेंट को लेकर कई सुविधाएं
चूंकि देश भर में यूजर्स के साथ 'व्हाट्सएप पर भुगतान' को अपनाना बढ़ा है, कंपनी एनपीसीआई के साथ काम करने के लिए इसे सभी यूजर्स तक विस्तारित करने के लिए तत्पर है. मेटा-स्वामित्व वाली कंपनी ने व्हाट्सएप पर भुगतान में कई भारत-विशिष्ट सुविधाएं पेश की हैं और रोमांचक परिणाम देखे हैं.
व्हाट्सएप ने 2018 में लगभग 10 लाख यूजर्स के साथ भारत में अपने महत्वाकांक्षी पीयर-टू-पीयर (पी2पी) डिजिटल भुगतान पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की. एनपीसीआई के मुताबिक, यूपीआई ने 29 मार्च तक 5.04 अरब लेनदेन की प्रक्रिया की थी, जो कि 8.88 लाख करोड़ रुपये था.
यह फरवरी में संसाधित लेनदेन की मात्रा से 11.5 प्रतिशत अधिक और संसाधित लेनदेन के मूल्य के मामले में 7.5 प्रतिशत अधिक था.
इसे भी पढ़ें- KIA EV6 कार के साथ इलेक्ट्रिक मार्केट में करेगी एंट्री, जून में लांच होगी कार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.