नई दिल्ली: Delhi Weather: दिल्ली में शुक्रवार दिनभर आसमान साफ रहेगा, लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब की श्रेणी में है.
29 डिग्री रहेगा अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से चार डिग्री कम) रहेगा, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. शुक्रवार सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 94 प्रतिशत आंकी गई. गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 28.5 और 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि सापेक्षिक आर्द्रता 50 प्रतिशत दर्ज की गई थी.
खराब श्रेणी में आ गया है एक्यूआई
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 273 (खराब श्रेणी) पर आ गया है, जिसमें पीएम 2.5 और पीएम 10 प्रदूषक क्रमश: 68 और 143 मध्यम श्रेणी में हैं. बता दें कि रविवार को बारिश होने के बाद दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ था, लेकिन राजधानी और आसपास के इलाकों की हवा में प्रदूषण का स्तर बुधवार से ही बिगड़ना शुरू हो गया है.
दिवाली बाद हवा के और जहरीली होने के आसार
पराली का धुआं, निर्माण कार्यों की धूल आदि से बढ़ा प्रदूषण दिवाली खतरनाक स्थिति में पहुंच सकता है. पटाखों पर रोक के बावजूद दिल्ली में ये चलाए जाते हैं. इसके बाद दिल्ली-एनसीआर की हवा और जहरीली हो जाती है. ऐसे में दिवाली के बाद दिल्ली की हवा की गुणवत्ता और खराब हो सकती है.
सुबह-शाम महसूस हो रही ठंड
वहीं, पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते भी दिल्ली-एनसीआर में सर्दी महसूस होने लगी है. सुबह के समय हल्की धुंध भी दिख रही है. वहीं, सुबह-शाम ठंह का अहसास होने लगा है. आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी. हालांकि, आज कल दिन में धूप भी खिल रही है.
यह भी पढ़िएः ट्रेन से ललितपुर पहुंची प्रियंका पीड़ित किसान परिवारों से मिलीं, बंधाया ढांढस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.