नई दिल्ली: 'दीया और बाती हम (Diya Aur Baati Hum)' फेम और छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वह अब अपने अतरंगी डांस के कारण लाइमलाइट में आ गई हैं.
दीपिका को अक्सर होना पड़ता है ट्रोलिंग का शिकार
दीपिका सिंह (Deepika Singh) सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. दीपिका हर रोज अपने डांस वीडियो और फोटोज साझा करती हैं, जिसकी वजह से कभी-कभी उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. उनके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं.
ये भी पढ़ें- फोन कॉल से परेशान हुआ सोनू सूद का दूधवाला, कहा 'मैं आपकी तरह प्रेशर नहीं झेल सकता'
दीपिका ने किया 'तौबा-तौबा' गाने पर डांस
इसी बीच दीपिका सिंह (Deepika Singh) का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह इंस्टाग्राम पर चल रही ट्रेंडिंग रील 'तौबा-तौबा' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं वीडियो पर फैंस कमेंट कर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. जहां एक ओर फैंस दीपिका के डांस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं ट्रोलर्स की भी कमी नहीं है.
ये भी पढ़ें- आइटम गर्ल से 'मस्तानी' बनीं राखी सावंत, बाजीराव को ढूंढती आईं नजर
यूजर ने कहा- पहले डांस तो सीख लो मैडम
एक यूजर ने दीपिका ने वीडियो पर कमेंट कर कहा- 'पहले डांस तो सीख लो मैडम आपके स्टेप्स समझ नहीं आ रहे हैं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'ओवरएक्टिंग ज्यादा हो गई'. इसी तरह फैंस कमेंट कर दीपिका को ट्रोल कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.