आइटम गर्ल से 'मस्तानी' बनीं राखी सावंत, बाजीराव को ढूंढती आईं नजर

राखी सावंत (Rakhi Sawant) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘मस्तानी (Mastani)’ अवतार में नजर आ रही हैं और अपने बाजीराव (Baji Rao) को ढूंढ रही हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 29, 2021, 10:03 AM IST
  • 'मस्तानी' के अवतार में नजर आईं राखी सावंत
  • पति रितेश से मिलने के लिए बेकरार हैं राखी
आइटम गर्ल से 'मस्तानी' बनीं राखी सावंत, बाजीराव को ढूंढती आईं नजर

नई दिल्ली: बॉलीवुड की आइटम गर्ल और बिग बॉस फेम राखी सावंत (Rakhi Sawant) लोगों के मनोरंजन के लिए कुछ भी कर सकती हैं. राखी सावंत के वीडियो अक्सर वायरल हो जाते हैं. अभिनेत्री लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए कुछ अलग जरूर करती हैं.

मस्तानी अवतार में नजर आईं राखी

ऐसे में राखी सावंत (Rakhi Sawant) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘मस्तानी (Mastani)’ अवतार में नजर आ रही हैं और अपने बाजीराव (Baji Rao) को ढूंढ रही हैं. दरअसल, राखी अब इस महामारी से परेशान हो गई हैं और जल्द ही अपने पति रितेश से मिलना चाहती हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

हाल ही में राखी सावंत (Rakhi Sawant) ‘मस्तानी (Mastani)’ के अवतार में नजर आईं. इस नए लुक में वह सड़को पर अपने बाजीराव (Baji Rao) को ढूंढ रही थी. अब यह वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. 

ये भी पढ़ें- Punyashlok Ahilyabai: क्या दूसरी चुनौती हार गई हैं अहिल्या, कैसे दिलवा पाएंगी लड़कियों को शिक्षा का अधिकार?

राखी रितेश से मिलने के लिए बेकरार है, लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा.  इसलिए ‘मस्तानी (Mastani)’ का अवतार लेकर राखी अब अपने बाजीराव (Baji Rao) को ढूंढने के लिए निकल पड़ी हैं.

'खतरों के खिलाड़ी' में ना जाने का राखी को अफसोस है

वीडियो में राखी कहती सुनाई दे रही हैं, 'न वैक्सीन मिल रही है, न कपड़ों की दुकान खुल रही है. इसलिए मैं भटक रही हूं. न मुंबई खुल रही है, न लॉकडाउन हट रहा है, मैं बहुत परेशान हूं. इसलिए आज मैं बहुत दुखी हूं. न मैं 'खतरों के खिलाड़ी' में जा पाई. न मेरे शादीशुदा होते हुए मेरा पति मुझ मिल रहा. एक शो मिला था मुझे 'नच बलिए' वो भी अभी-अभी न्यूज आई कि वो बंद हो रहा है. 

अब रितेश से कभी नहीं मिल पाएंगी राखी

वह आगे कहती हैं, 'एक चांस था मुझे मेरे हसबैंड से मिलने का 'नच बलिए' में वो भी बंद हो गया, अब मेरे हसबैंड से मैं कभी नहीं मिल पाऊंगी. वह तो बर्फ में बैठकर पता नहीं कौन सा गोला खा रहा है. आप मुझे मीरा बोलो या मुझे मस्तानी बोलो मैं अपने बाजीराव को ढूंढ रही हूं.'

ये भी पढ़ें- फोन कॉल से परेशान हुआ सोनू सूद का दूधवाला, कहा 'मैं आपकी तरह प्रेशर नहीं झेल सकता'

टिफिन वाले से पूछा ये सवाल 

इस वीडियो में एक डिब्बावाला भी नजर आ रहा है, जिससे राखी पूछती हैं, ‘बाजीराव हो क्या आप?’ जिसका जवाब देते हुए वह कहता है, ‘मैं तो डब्बे वाला हूं टिफिन पहुंचाने आया हूं.' राखी कहती हैं कि ‘अच्छा मुझे लगा आप बाजीराव हो, मैं मस्तानी हूं. कल से मुझे भी टिफिन पहुंचा देना.' फैंस कमेंट कर इस वीडियो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. अब तक वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 
 

ट्रेंडिंग न्यूज़