नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दिशा पटानी (Disha Patani) इन दिनों किसी न किसी वजह से लगातार काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. दिशा अक्सर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. फैंस उनकी हर अदा के कायल रहते हैं. इसके अलावा दिशा अपने आने वाली फिल्म राधे (Radhe your Most Wanted Bhai) के पहले गाने के रिलीज को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
दिशा पटानी ने किया सीटी मार सॉन्ग पर डांस
दिशा पटानी (Disha Patani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी हॉट फोटोज और वीडियोज शेयर कर फैंस को अपडेट करती हैं. ऐसे में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर काफी धमाल मचा रहा है, जिसमें वह लेटेस्ट सॉन्ग सीटी मार (Seeti Maar) पर जबरदस्त दिलकश अदाएं दिखा रही हैं.
ये भी पढ़ें- मोनालिसा ने गार्डन में किया 'टॉप टकर' सॉन्ग पर जबरदस्त डांस, फैंस ने किए ऐसे कमेंट
पलभर में बदलें अपने कपड़े
हाल ही में दिशा पटानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका ग्लैमरस अवतार नजर आ रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो दिशा सीटी मार (Seeti Maar) गाने के ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही होती हैं. वहीं दूसरे ही पल वे शिमरी व्हाइट टॉप और जींस पहनी नजर आती हैं.
ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने किया 'अभी जिंदा हूं तो' सॉन्ग पर डांस, लिखा इमोशनल कैप्शन
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस शानदार वीडियो के बैकग्राउंड से दिशा का लेटेस्ट गाना सीटी मार बज रहा है. इस वीडियो पर फैंस के साथ ही सेलेब्स के भी जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. वीडियो को अब तक 52 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. फैंस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.