क्या भारती सिंह दोबारा करना चाहती हैं शादी? भारतीय हॉकी खिलाड़ियों को दिया प्रपोजल

कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) एक बार फिर से लोगों को गुदगुदाने के लिए आ चुका है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 30, 2021, 12:17 PM IST
  • भारती ने अपने सवाल से की हॉकी खिलाड़ियों की बोलती बंद
  • हॉकी प्लेयर से शादी करना चाहती थीं भारती सिंह
क्या भारती सिंह दोबारा करना चाहती हैं शादी? भारतीय हॉकी खिलाड़ियों को दिया प्रपोजल

नई दिल्ली: टेलीविजन का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) एक बार फिर से लोगों को हंसाने के लिए आ चुका है. दर्शक लंबे वक्स से शो का इंतजार कर रहे थे, कपिल अपनी पूरी टीम के साथ लोगों का मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं. 

शो के लेटेस्ट एपिसोड में भारतीय हॉकी खिलाड़ियों (Indian hockey players) को बतौर स्पेशल गेस्ट बुलाया गया था. शो में महिलाएं और पुरुष दोनों ही हॉकी टीम नजर आई और जमकर मस्ती भी की. इस एपिसोड में जिसने हर किसी का ध्यान खींचा, वह था लॉफ्टर क्वीन भारती सिंह का सवाल.

ये भी पढ़ें-प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म 'Radhe Shyam' का जारी हुआ 'जन्माष्टमी स्पेशल' पोस्टर.

दरअसल भारती कहती हैं कि वह हमेशा से किसी हॉकी खिलाड़ी से शादी करना चाहती थीं क्योंकि वह खुद भी हॉकी खिलाड़ी रह चुकी हैं. इसके बाद वह कहती हैं कि पुरुष हॉकी टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी अनमैरिड है जिस पर कोई जवाब नहीं देते हैं.

जिस पर भारती कहती हैं कि यहां हर कोई कुंवारा है, लेकिन अंदर ही अंदर सब कह रहे हैं कि मैं भारती से शादी नहीं करना चाहता. इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लग जाते हैं. 

ये भी पढ़ें-इस वजह से चित्रांगदा सिंह ने फिल्मों को कह दिया अलविदा.

बता दें कि शो में महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, सविता, गुरजीत कौर, नेहा गोयल, सुशीला चानू और नवनीत शामिल हुईं, वहीं पुरुष हॉकी टीम से मनप्रीत सिंह, पीआर श्रीजेश, रूपिंदर पाल सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह और हरमनप्रीत सिंह शो में नजर आए.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़