नई दिल्ली: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास (prabhas) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. प्रभास के पास लाइन अप में कई सारी फिल्में है, इसी बीच उनकी मोस्ट अवेटेड रोमांटिक फिल्म ‘राधे श्याम’ (Radhe Shyam) का नया पोस्टर जारी किया गया है.
फिल्म में प्रभास के साथ बोल्ट और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) रोमांस करती नजर आएंगी. फिल्म का नया पोस्टर जन्माष्टमी स्पेशल बताया जा रहा है जिसे 6 भाषाओं में जारी किया गया है. इसे तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज किया गया है.
जन्माष्टमी पोस्टर को खुद एक्टर प्रभास ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे महज कुछ ही घंटों में 419K लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है कि राधे श्याम के खूबसूरत पोस्टर के साथ जन्माष्टमी को सेलिब्रेट करें.
बता दें कि ‘राधे श्याम’ फिल्म 1970 की एक पीरियड ड्रामा रोमांटिक फिल्म है. इसमें प्रेमी विक्रमादित्य और प्रेरणा की कहानी को फिल्माया जाएगा, प्रभास विक्रमादित्य और पूजा प्रेरणा के रोल में नजर आएंगी.
वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास फिल्म 'राधे श्याम' के अलावा 'आदिपुरुष' और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ अनटाइटल फिल्म में नजर आएंगे. 'आदिपुरुष' में प्रभास के साथ सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) भी दिखेंगी, फिल्म में एक्टर राम का किरदार निभाएंगे. 'आदिपुरुष' रामायण पर आधारित फिल्म है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.