नई दिल्ली: फिल्मी सितारे अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. ऐसे में ये हस्तियां लगभग हर दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हालांकि, कई बार इन्हें अपनी कुछ पोस्ट के कारण आलोचनाएं भी झेलनी पड़ जाती हैं. अब ऐसा ही कुछ हाल में एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) को भी झेलना पड़ा रहा है.
कपड़ों को लेकर ट्रोल हुईं कश्मीरा
हाल ही में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और कश्मीरा के घर गणेश उत्सव सेलिब्रेट किया गया है. ऐसे में एक्ट्रेस ने गणपति विसर्जन की पूजा की एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. यहां उनके पूरे परिवार सहित कई दोस्त भी शामिल हुए. हालांकि, अब कई लोगों ने कश्मीर को उनके कपड़ों की वजह से ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
ट्रांसपेरेंट कुर्ते ने खींचा ध्यान
दरअसल, एक्ट्रेस पूजा के दौरान बैंगनी कलर का कुर्ता पहने दिखीं, जिस पर गोल्डन सीक्वेंस वाली कढ़ाई हो रखी थी. इसके साथ उन्होंने सफेद रंग की लॉन्ग स्कर्ट पहनी है.
कश्मीरा ने इस मौके पर शीयर यानी ट्रांसपेरेंट कुर्ता पहना हुआ है, जिस पर सभी की नजरें टिक गई है. इस कारण कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल भी करना शुरू कर दिया है.
ट्रोलर्स लिखी ये बातें
दरअसल, पूजा के मौके पर कश्मीरा का इस तरह की ड्रेस पहनना कई लोगों को रास नहीं आ रहा है. इसी वजह से अब यूजर्स कश्मीरा की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए उन्हें काफी खरी-खोटी भी सुनाने लगे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'कम से कम दुपट्टा तो ले लेतीं.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप लोग पूजा में भी ऐसे कपड़े पहन लेते हो.' हालांकि, दूसरी ओर एक्ट्रेस के फैंस उनके बचाव में भी आकर खड़े हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- सोनू सूद की बढ़ी मुश्किलें, Income Tax विभाग ने लगाया 20 करोड़ रुपये की चोरी का आरोप
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.