लोकसभा चुनावः बरेली में सपा प्रत्याशी बीजेपी को दे रहा कड़ी टक्कर, जानें कौन हैं प्रवीण सिंह ऐरन

बरेली के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले ऐरन ने बरेली एयरपोर्ट का प्रस्ताव पारित करवाया.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 6, 2024, 10:15 PM IST
  • जानिए चुनाव का समीकरण
  • कौन हैं प्रवीण ऐरन
लोकसभा चुनावः बरेली में सपा प्रत्याशी बीजेपी को दे रहा कड़ी टक्कर, जानें कौन हैं प्रवीण सिंह ऐरन

नई दिल्लीः बरेली के रण में समाजवादी पार्टी और इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन का दावा मजबूत दिख रहा है. पेशे से वकील रहे प्रवीण सिंह ऐरन पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी के संरक्षण में गठित ग़ैर राजनीतिक संस्था जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं और बरेली स्थित युवा केंद्र के महासचिव बने.

वर्ष 2009 में एमपी रहे प्रवीण सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान बरेली में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, आर्थिक गलियारे व अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ किया और साथ ही बरेली जनपद के लिए 92 करोड़ की स्वीकृति लेकर अगले २०-३० सालों तक बरेली शहर को स्वच्छ पेय जल की सुविधा मुहैया करवाई थी. शहर के महत्वाकांक्षी सीवर परियोजनों के लिए केंद्र सरकार से २००० करोड़ की स्वीकृति लेकर बरेली के नियोजित विकास की बुनियाद रखी. बरेली के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले ऐरन ने बरेली एयरपोर्ट का प्रस्ताव पारित करवाया. 

२ बार विधानसभा सदस्य रहे ऐरन ने युवाओं के लिए रोज़गार सुनिचित करने व कौशल विकास तैयार करने और बरेली के सभी नागरिकों के कल्याण के लिए दृण रूपरेखा तैयार करी हैं. प्रवीण का प्रबल संकल्प बरेली में सुगम व्यापार नीतियों को बढ़ावा देना है जिससे रोज़गार को बढ़ावा मिले और सामाजिक विकास हो.ऐरन विपक्षी दलों के तरह किसी जाती या समूह विशिष्ट के हितों के नहीं बल्कि सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने की सोच से राजनीति में हैं.

इस चुनाव में अपनी सार्थक व समाज कल्याण की सोच के साथ ऐरन का जीतना लगभग निर्धारित है.

ट्रेंडिंग न्यूज़