जानिए क्यों इस ऑटो वाले को क्राउडफंडिंग कर दिए जा रहे हैं 24 लाख रुपये?

सोशल मीडिया की वजह से न जाने कितनों को मदद मिल चुकी है. और अब इन लोगों में मुंबई के ऑटो रिक्शा चालक देशराज का नाम भी शामिल हो चुका है. एक बुजुर्ग की कहानी सुन लोग इतने प्रभावित हुए कि कई हाथ मदद के लिए आगे बढ़ रह हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 25, 2021, 03:56 PM IST
  • 74 वर्षीय बुजुर्ग को मिला लोगों का साथ
  • पोती के सपने को पूरा करने के लिए बेच डाला घर
  • घर न होने की वजह से सोते रहें ऑटो में
जानिए क्यों इस ऑटो वाले को क्राउडफंडिंग कर दिए जा रहे हैं 24 लाख रुपये?

मुंबई: सोशल मीडिया पर इन दिनों मुंबई के एक 74 वर्षीय बुजुर्ग ऑटो चालक की खबर काफी वायरल हो रही है. एक ऐसा बुजुर्ग जिसने तमाम मुश्किलों के बाद भी अकेले घर की सारी जिम्मेदारी संभाली हुई है.

देशराज दो जवान बेटों की मौत के बाद काफी टूट गए लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. दोनों बेटे अपने पीछे अपना पूरा परिवार छोड़ गए, आज देशराज रिक्शा चलाकर न सिर्फ पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठा रहे हैं बल्कि अपने पोती के सपने को भी पंख दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-देखें कैसे दो मंजिले इमारत को एक जगह से दूसरी जगह पर किया गया शिफ्ट.

आर्थिक तंगी के बाद भी देशराज अपनी पोती की पढ़ाई पूरी कराने के लिए अपना घर तक बेच दिया ताकि वह अपने शिक्षक बनने के सपने को पूरा कर सकें. घर बेचने के बाद ऑटो में ही देशराज को रहना पड़ रहा है.

जैसे ही देशराज की कहानी दुनिया के सामने आई लोग उनसे प्रेरित हुए. इतना ही नहीं क्राउडफंडिंग के माध्यम से 24 लाख रुपये एकत्रित कर देशराज को सौंपा गया. यह फंड इसलिए जुटाया गया ताकि देशराज अपने लिए एक घर खरीद सकें.

ये भी पढ़ें-मरीजों को छोड़ सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों व नर्सों ने लगाए जोरदार ठुमके.

सात लोगों के परिवार को चला रहें देशराज
बुजुर्ग देशराज के दो बेटों की मौत के बाद वह अकेले ही सात लोगों के परिवार का पालन कर रहे हैं. देशराज अपनी दोनों बहू और उनके बच्चों को किसी तरह ऑटो चलाकर पाल रहे हैं. 

देशराज मुंबई में पूरा दिन ऑटो चलाते हैं और कड़ी मेहनत के बाद वह अपना घर चला पाते हैं. लोगों से इस तरह से प्यार मिलने के बाद देशराज ने सभी का शुक्रिया किया और खुशी जाहिर की.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़