मुंबई: कोरोना काल में एक्टर सोनू सूद (Actor Sonu Sood) ने हजारों की संख्या में मजदूरों को उनके घर भिजवाया था. इसकी वजह से उन्हें देश भर में लोकप्रियता मिली. इसके बाद से एक्टर सोनू सूद (Actor Sonu Sood) के पास अनोखी रिक्वेस्ट (Funny Request) पहुंच रही हैं. इस बार बंदरों से परेशान एक उनके एक फैन ने बंदर पकड़ने की डिमांड कर दी लेकिन सोनू सूद से उसे भी निराश नहीं किया.
ट्विटर पर शख्स ने की अनोखी डिमांड
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अभी भी लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन से शुरू हुआ यह सिलसिला लगातार जारी है. सोनू सूद से लोग ट्विटर के जरिए डिमांड करते हैं और एक्टर उसे पूरा करने में लग जाते हैं. कुछ दिन पहले ही सोनू सूद (Sonu Sood) से एक शख्स ने गुहार लगाई थी और कहा था, "सोनू सूद सर हमारे गांव में एक लंगूर बंदर के आतंक के कारण दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं अत: आपसे निवेदन है कि बंदर को हमारे गांव से कहीं दूर जंगल में भेजवा दीजिए."
लो बंदर को भी पकड़ लिया। अब बोलो। , https://t.co/x7CgtnTk68 pic.twitter.com/uT5lBemwIS
— sonu sood (@SonuSood) February 11, 2021
बंदर पकड़ने का वीडियो किया शेयर
सोनू सूद की खासियत है कि वे अपनवे किसी भी फैन को निराश नहीं करते. उनकी यही आदत उन्हें स्पेशल बनाती है. सोनू सूद (Sonu Sood) ने बंदर पकड़ने का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- बेजुबान जानवर संग कचरे की पॉलीथीन को बनाया 'घर', आपको हिला देंगी तस्वीरें
अभिनेता सोनू सूद ने वीडियो ट्वीट कर लिखा कि लो बंदर को भी पकड़ लिया. अब बोलो. सोनू सूद के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और उन्हें महान बता रहे हैं. एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि सोनू सूद ने शख्स के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा था: "बस अब बंदर पकड़ना ही बाकी रह गया था दोस्त. पता भेज, यह भी करके देख ही लेते हैं." सोनू सूद अपने चाहने वालों की हर प्रकार की अपील पूरी करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने लॉडाउन में न केवल मजदूरों को उनके घर पहुंचाया बल्कि उन्होंने उनके घरवालों के खाने पीने का भी इंतजाम किया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.