नई दिल्ली: WWE रिंग में भारत का नाम रोशन करने वाले खली (The Great Khali) को पूरी दुनिया जानती है. खली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, डांस वीडियो से लेकर खली अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं.
कई बार खली को उनके डांस या फोटो को लेकर ट्रोल भी किया जा चुका है. वहीं हाल ही में खली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में द ग्रेट खली रिक्शा चलाते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Video: बैकलेस टॉप में निया शर्मा ने किया जबरदस्त डांस, फैंस ने कहा 'मार ही डालोगी'.
इस क्लिप में देखा जा सकता है कि कैसे खली पहले रिक्शे में लोगों को बैठाते हैं और फिर खुद ही ड्राइवर की सीट पर बैठ जाते हैं. वहीं लोगों को इतने लंबे-चौड़े रेसलर को ऑटो में बैठता देखना भी काफी दिलचस्प लग रहा है. जैसे ही खली ऑटो चलाते नजर आए, बस फिर क्या सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका मजा लेना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें-संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की बेहद बोल्ड फोटो, मोनोकनी में ढाया कहर.
लोग खली से अजीबोगरीब डिमांड कर रहे हैं और एक बार फिर से खली सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.