नई दिल्लीः लगातार तीन चिट्ठी-पत्री लिखकर सिद्धू साहब पाकिस्तान गए तो फिर कुछ ऐसा बोल आए जो भारत की सियासत में बवंडर उठाने के लिए काफी है. वह गए तो थे करतारपुर कॉरि़डोर के उद्घाटन में लेकिन बवाल के सुतली बम में चिंगारी लगा के चले आए. उनका यह दौरा किसी विवाद को जन्म दे सकता है, क्योंकि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने लोगों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान की तारीफ की है, इतना ही नही, उन्होंने इमरान खान को अपना दोस्त बता दिया.
राजनीतिक पार्टियों का एक-एक करके आ रहा है राम मंदिर पर बयान
क्या बोला कांग्रेस नेता ने
करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि विभाजन के बाद यह पहली बार है कि सीमाएं सीमाएं समाप्त कर दी गई हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरे दोस्त इमरान खान के योगदान को कोई नकार नहीं सकता.
मैं पीएम मोदी को भी इसके लिए धन्यवाद देता हूं. सिद्धू को पाकिस्तान ने उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बुलाया, उन्होंने भारतीय जत्थे के साथ अपनी यात्रा भी नहीं की थी. अपनी कविता वाले अंदाज में उन्होंने पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की जमकर तारीफ की और उन्हें इतिहास बनाने वाला बताया.
Navjot Singh Sidhu at inaugural ceremony of #KartarpurCorridor in Pakistan: I am thanking Modi ji also, it doesn't matter if we have political differences,doesn't matter if my life is dedicated to Gandhi family, I am sending a Munnabhai MBBS style hug to you Modi sahab for this https://t.co/VqQQduVFaL pic.twitter.com/3Rz0lUf2rW
— ANI (@ANI) November 9, 2019
पहले भी कर चुके हैं पाक की तारीफ
सिद्धू के लिए यह पहला मौका नहीं है जब वह पाक पर इतना मोहित हुए हैं. इसके पहले भी वह इस तरह की बयान बाजी कर विवादों में घिर चुके हैं. यह मामला अक्टूबर 2018 का है. तब सिद्धू पाकिस्तान यात्रा से लौटे थे. इसके बाद वह कसौली में चल रहे एक साहित्य सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने पाकिस्तान की यात्रा को अच्छा बताते हुए कहा था कि आप पाक में कहीं भी यात्रा कर लो, न तो वहां लोग बदलते हैं, न भाषा और न ही खाना बदलता है. इसके बजाय आप दक्षिण भारत चले जाएं तो वहां भाषा से लेकर खान-पान सब बदल जाता है. उनका यह बयान नागवार गुजरा था.
करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में पगड़ी पहन कर पहुंचे PM नरेंद्र मोदी
शपथ ग्रहण में बाजवा से गले मिलकर आए थे
इसके पहले अगस्त 2018 में वह पाकिस्तान के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे. इस समारोह में जाना तो एक बारगी ठीक था, लेकिन कांग्रेस नेता यहां एक खास कारनामा कर बैठे. उन्होंने पाक के आर्मी चीफ जनरल बाजवा को गले लगाया था. उनका ऐसा करना देश भर में सियासी बवाल लाने के लिए काफी था. उस दौरान पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर ने भी सिद्धू का विरोध किया था.
उन्होंने बयान दिया था कि हर रोज हमारे जवान शहीद हो रहे हैं. मैं उनके (सिद्धू के) सेना प्रमुख जनरल बाजवा को गले लगाने के खिलाफ हूं. सच यह है कि उन्हें समझना चाहिए था कि हर रोज हमारे जवान मारे जा रहे हैं. कुछ महीने पहले मेरी रेजिमेंट के एक मेजर और दो जवान शहीद हुए थे.
#WATCH: Punjab CM Capt Amarinder Singh reacts on #NavjotSinghSidhu hugging Pakistan Army Chief Qamar Javed Bajwa during Pakistan PM Imran Khan's swearing-in ceremony yesterday, says 'It was wrong for him to have shown the affection towards the Pakistan Army Chief' pic.twitter.com/WcVSYcqGlN
— ANI (@ANI) August 19, 2018
अयोध्या फैसले पर बोला पाकिस्तान, भारत ने बताया तर्कहीन-निंदनीय