नई दिल्ली. अब तक ट्रंप प्रशासन ने पिछले कई महीनों में चीन पर लगातार हमले बोले हैं और उस के खिलाफ कई कड़े कदम भी उठाये हैं. इतना ही नहीं, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को "अपने समय का दुनिया का सबसे बड़ा संकट'' भी करार दिया था. अब शीर्ष अमेरिकी खुफिया अधिकारी का कहना है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से लोकतंत्र और स्वतंत्रता के अब तक का सबसे बड़ा खतरा चीन है.
आया बयान इंटेलिजेंस डाइरेक्टर का
अमेरिका के शीर्ष खुफिया अधिकारी का हाल ही में आया बयान एक बड़े खतरे की तरफ आगाह करता है. इस अधिकारी ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से चीन दुनिया में स्वतंत्रता तथा लोकतंत्र के लिए सबसे बड़े संकट के रूप में उभरा है. उन्होंने ये भी कहा कि बीजिंग अमेरिका से जंग की तैयारी में लगा है. के साथ टकराव की तैयारी कर रहा है और समानांतर रूप से चीन दुनिया में "आर्थिक, सैन्य और तकनीकी प्रभुत्व स्थापित करने की योजना ले कर आगे बढ़ रहा है.
वाल स्ट्रीट जनरल में प्रकाशित हुई जानकारी
समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित के लेख से यह खुलासा हुआ है. इस लेख के माध्यम से अमेरिका के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक जॉन रैटक्लिफ का बयान सामने आया कि चीन अमेरिकी रहस्यों की चोरी करके अपनी शक्ति बढ़ाने में लगा हुआ है और साथ ही साथ अमेरिकी कंपनियों को भी बाज़ार से बाहर करने की कोशिशों को अंजाम दे रहा है.
''चीनी कंपनियां चीनी सरकार की एजेंट हैं''
वर्तमान में सत्तासीन ट्रंप प्रशासन चीन और चीनी उत्पादों पर अपनी सख्ती किसी तरह से कम करने के मूड में नहीं हैं. अमेरिका ने चीन के उत्पादों पर शुल्क लगाने के साथ ही चीन पर बौद्धिक संपदा की चोरी का आरोप भी लगाते हुए चीन के प्रति अपने कड़े रवैये को और भी सख्त किया है. रैटक्लिफ का कहना है कि - "अमरीका को मिली खुफिया जानकारी से ज़ाहिर होता है कि बीजिंग, अमेरिका और बाकी दुनिया पर आर्थिक, सैन्य और तकनीकी रूप से हावी होने की मंशा को लेकर आगे बढ़ रहा है." उन्होंने ये भी कहा, "चीन की कई प्रमुख कंपनियां और प्रमुख सार्वजनिक कदम चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की गतिविधियों के लिए ऊपरी लबादा तैयार करते हैं."
ये भी पढ़ें. Live TV पर कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे अमेरिका के तीन पूर्व राष्ट्रपति
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234