समलैंगिक पुरुषों के रक्तदान करने पर से हटा प्रतिबंध, जानें कैसे हटा अजीब नियम

कनाडा पीएम ट्रूडो ने कहा कि गे पुरुषों के रक्तदान प्रतिबंध 10-15 वर्ष पहले हटा दिया जाना चाहिए था. शोध में यह बात सामने आई थी कि इससे रक्त आपूर्ति की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ेगा, तब भी पिछली सरकारों ने यह कदम नहीं उठाया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 29, 2022, 10:28 AM IST
  • वैज्ञानिक शोध के बाद लिया गया फैसला
  • रक्त आपूर्ति सुरक्षित बनी रहने का दावा
समलैंगिक पुरुषों के रक्तदान करने पर से हटा प्रतिबंध, जानें कैसे हटा अजीब नियम

ओटावा: ‘हेल्थ कनाडा’ ने समलैंगिक पुरुषों के रक्तदान करने पर से प्रतिबंध हटा दिया है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस कदम को ‘‘सभी कनाडाई लोगों के लिए अच्छी खबर’’ बताते हुए कहा कि इसमें हालांकि काफी समय लग गया. 

क्या बोले पीएम जस्टिन ट्रूडो
ट्रूडो ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रतिबंध 10-15 वर्ष पहले हटा दिया जाना चाहिए था. शोध में यह बात सामने आई थी कि इससे रक्त आपूर्ति की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ेगा, तब भी पिछली सरकारों ने यह कदम नहीं उठाया. ट्रूडो ने कहा कि रक्त दान संबंधी नियम बदलने के सुरक्षा पहलुओं पर शोध करने के लिए उनकी सरकार ने 39 लाख डॉलर खर्च किए हैं और कई वैज्ञानिक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि ‘‘ हमारी रक्त आपूर्ति सुरक्षित बनी रहेगी.’’ 

पहले क्या थे नियम
‘कनैडियन ब्लड सर्विसेज’ ने ‘हेल्थ कनाडा’ से उस नीति को खत्म करने का अनुरोध किया था, जिसके तहत समलैंगिक यौन संबंध बनाने के तीन महीने तक समलैंगिकों के रक्त दान करने पर प्रतिबंध था. ‘हेल्थ कनाडा’ ने उसके अनुरोध पर गौर करते हुए अब यह प्रतिबंध हटा दिया है. ‘हेल्थ कनाडा’, कनाडा सरकार का एक विभाग है जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीतियों से जुड़े फैसले करता है. यह नीति 1992 में लागू की गई थी. एक रक्त घोटाले के बाद समलैंगिक पुरुषों द्वारा रक्तदान करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालांकि, बाद में रक्तदान संबंधी नियमों में कई बदलाव किए गए, 2019 में इस प्रतिबंध की अवधि घटाकर तीन महीने कर दी गई थी. 

ये भी पढ़िए- यूपी: दारुल उलूम देवबंद ने लिया बड़ा फैसला, पुलिस की मंजूरी के बाद छात्रों को एडमिशन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़