नई दिल्ली. हिंद महासागर में घुसपैठ की फिराक में दिखाई दे रहा है चीन. लेकिन उसे भी पता है कि उसके नापाक इरादों को डुबो देने के लिए तैयार है भारतीय नौसेना. पानी के अंदर भी भारत चीन पर उतना ही भारी पड़ेगा जितना हवा में और ज़मीन पर.
हिन्द महासागर में चौकस भारत
पिछले कुछ महीनों से लद्दाख सीमा पर चीन के साथ जारी गतिरोध के साथ ही भारत की सेना चीन को अच्छी तरह समझ गई है. चीन की रणनीति और उसकी सामर्थ्य दोनों की अच्छी समझ हो गई है भारत को. अब हिन्द महासागर में उसके शातिर मंसूबे धरे के धरे रह जाने वाले हैं क्योंकि भारत ने पानी के भीतर भी चौकसी तेज़ कर दी है.
निगरानी और गतिविधियां बढ़ाईं
भारतीय नौसेना ने हिन्द महासागर क्षेत्र में अपनी निगरानी और आवाजाही को बढ़ा दिया है. आशंका है कि दुनिया की बड़ी ताकत बनने का ख्वाब पाले बैठे चीन का अगला कदम इस क्षेत्र में घुसपैठ करने का हो सकता है. इसका एक कारण ये भी है कि विवादित दक्षिण चीन सागर के बड़े हिस्से पर चीन अपना अधिकार मानता है.
नौसेना सूत्रों ने दी जानकारी
नौसेना सूत्रों के अनुसार हिंद महासागर में चीन की घुसपैठ की कोशिश हैरान नहीं करेगी और इस स्थिति से निपटने के लिए भारत आईओआर - मालदीव, मॉरीशस, सेशेल्स और मेडागास्कर के अपने पड़ोसी देशों तक आगे बढ़ गया है. इससे ये होगा कि चीन को लक्ष्य बना कर इस क्षेत्र में उसके विस्तार की कोशिश को सीधे नाकाम किया जा सके.