पाकिस्तान को तिब्बत बनाने की चीनी साजिश: चीन को सौंप दिए दो द्वीप

हालांकि भारत के नज़रिये से यह अच्छी खबर नहीं है क्योंकि चीन को जो दो द्वीप पाकिस्तान ने सौंप दिए हैं उनसे हो कर चीन अब उत्तर से दक्षिण में पहुंच गया है..किन्तु पाकिस्तान के अस्तित्व के लिहाज से यह घनघोर संकट की शुरूआत है.  

Written by - Parijat Tripathi | Last Updated : Oct 15, 2020, 07:39 PM IST
    • पाकिस्तान ने चीन को बुंदल और बुडो द्वीप सौंपे
    • बड़ा नुकसान पाकिस्तान का पहले है
    • ये है चीन की चरण-चाकरी की पाकिस्तानी परम्परा का नया प्रकरण
पाकिस्तान को तिब्बत बनाने की चीनी साजिश: चीन को सौंप दिए दो द्वीप

नई दिल्ली.   चीन और पाकिस्तान पूरी तरह से भारत के खिलाफ साजिशों को अंजाम दे रहे हैं. इन साजिशों का हालिया उदाहरण पाकिस्तान द्वारा चीन को अपने दो द्वीप सौंप देना है. इस तरह अब चीन पाकिस्तान की धरती से भारत को घेरने की तैयारी कर रहा है और भारत की खिलाफ उसकी सामरिक भौगोलिक पकड़ और भी मजबूत होती जा रही है. लेकिन ये स्थित दक्षिण एशिया और पाकिस्तान दोनो के लिये भयंकर घातक सिद्ध हो सकती है.

बुंदल और बुडो द्वीप सौंपे 

भारत की खिलाफ विषाक्त मानसिकता वाले पाकिस्तान ने चीन को जो दो द्वीप सौंपे हैं उनके नाम हैं बुंदल और बुडो द्वीप. ये दोनों सिंध प्रांत के लंबे समुद्र तट पर फैले हुए द्वीप हैं जो दक्षिण कराची में स्थित हैं. इस पाकिस्तानी 'भूदान' से चीन की सामरिक स्थिति मजबूत हुई है. यद्यपि भारत की खिलाफ चीन को मजबूत करने की नीयत से पाकिस्तान पहले भी काफी कुछ चीन को सौंप चुका है. इन दो द्वीपों से पहले उसने ट्रान्स काराकोरम ट्रैक्‍ट और ग्‍वादर पोर्ट को भी चीन की नाम कर दिया है जिसके कारण चीन अब पाकिस्तान की धरती पर उत्‍तर से लेकर दक्षिण तक पहुंच गया है.

नुकसान पाकिस्तान का पहले है 

पाकिस्तान ख़ुशी से इतरा रहा है कि वह भारत के खिलाफ चीन को मजबूत कर रहा है किन्तु इस बात से वो बेखबर है कि चीन पाकिस्तान को तिब्बत बना देने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहा है. पाकिस्तान को बेवकूफ बना कर दो पाकिस्तानी द्वीप हथिया कर चीन पाकिस्‍तान पर धीरे-धीरे कब्जा जमाता हुआ आगे बढ़ रहा है. इस तरह जहरीले चीनी ड्रैगन की पकड़ पाकिस्तान की जमीन पर पहले मजबूत हो रही है जिसके कारण आगे चल कर किसी भी दिन पाकिस्तान पर चीनी अधिकार की खबर दुनिया को सुनने को मिल सकती है. 

चीन की चरण-चाकरी की पाकिस्तानी परम्परा 

पाकिस्तान में चीन की चरण-चाकरी की पुरानी परम्परा है चाहे सरकार सेना की हो या किसी की हो, चीन को पाकिस्तान हमेशा दंडवत प्रणाम करता आया है और हमेशा उसने उम्मीद की है कि चीन से ज्यादा से ज्यादा पैसा मांगा जा सके जिसके लिए हमेशा चीन तैयार रहता है क्योंकि ये उसकी आर्थिक-विस्तारवादी वैश्विक साजिश का चतुर हिस्सा है.

ये भी पढ़ें:   कोरोना की दूसरी लहर के कारण फ्रांस को लगाना पड़ा कर्फ्यू 

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.

डाउनलोड करिए ज़ी हिंदु स्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link -

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

iOS (Apple) Link -

https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

 

ट्रेंडिंग न्यूज़