नई दिल्ली: लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (Facebook) लगातार विवादों में बनी रहती है. किसी न किसी मुद्दे पर Facebook की तकरार दुनिया के अलग अलग देशों से होती रहती है. अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) सरकार की तनातनी तो सबसे अधिक चर्चा में रही थी. Facebook कई बार डोनाल्ड ट्रंप पर कार्रवाई कर चुका है.
फेसबुक कई बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पोस्ट को विवादित और गुमराह करने वाली बताकर कार्रवाई कर चुका है. इससे डोनाल्ड ट्रंप को भारी अपमान भी सहना पड़ा था. इससे पहले ट्रंप की कई फेसबुक पोस्ट को Facebook ब्लॉक कर चुका है.
बहुत समय से चल रही है तकरार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल में फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नकेल कसने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया था जिसके जरिए सरकारी एजेंसियों को फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर रखने के लिए ज्यादा शक्ति मिल रही है.
अमेरिका में हुए दंगों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक पर एक विवादास्पद पोस्ट डाला था. इस पर फेसबुक ने ट्रंप की पोस्ट पर कार्रवाई की थी और फेसबुक के कई कर्मचारियों ने ट्रंप का जमकर विरोध किया था.
क्लिक करें- NCB ने नामी हेयर स्टाइलिस्ट सूरज गोदांबे को किया गिरफ्तार, कोकीन बरामद
आपको बता दें कि अमेरिका (US) की संघीय सरकार और 48 राज्यों ने फेसबुक (Facebook) पर लैंडमार्क एंटी ट्रस्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दायर किया है. इसमें फेसबुक पर बाजार की प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया लगाया गया है. आपको बता दें कि अमेरिका फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के स्पिनऑफ के लिए जोर दे रहा है.
इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप से अलग हो फेसबुक- अमेरिका
अमेरिकी सरकार का कहना है कि फेसबुक को इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप से अलग होना चाहिए. गौरतलब है कि यह विवाद मार्क जकरबर्ग (Mark zuckerberg) के फेसबुक शुरू करने के 16 साल बाद आया है.
क्लिक करें- Mamata Vs Nadda: भाजपा अध्यक्ष की दहाड़, 'बंगाल में कमल खिलाना है'
उस समय के बाद से अब तक फेसबुक 2.7 करोड़ उपयोगकर्ताओं के साथ दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क बन गया है और इसकी मार्केट वैल्यू लगभग 800 बिलियन डॉलर की है. वहीं मार्क जकरबर्ग दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.
Google से भी रहा है अमेरिका का विवाद
इससे पहले अमेरिकी सरकार की ओर से कानून विभाग ने अमेरिकी चुनावों से ठीक पहले अक्टूबर में गूगल (Google) पर मुकदमा दायर किया था. इसमें गूगल कंपनी पर पूरे ऑनलाइन सर्च और विज्ञापन बाजार पर कब्जा करने का आरोप लगाया था.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234