नई दिल्ली. जहां एक तरफ कोरोना का रोना दुनिया रो रही है, चीन से कोरोना की वापसी हो रही है. यह चीन में कम हो रहा संक्रमण प्रकोप कहता है कि इससे डरने की बहुत जरूरत नहीं है बल्कि सावधानी रखने और मुकाबला करने की जरूरत है.
चीन में घट रहा है संक्रमण
चीनी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में 38 और लोगों की मौत की खबर आई है और उसके बाद कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2,981 पर पहुंच गयी है. कोरोना वायरस के प्रकोप से भारत समेत पूरी दुनिया में डरावनी हालत देखी जा रही है लेकिन वहीं चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे कमी देखी जा रही . नए आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में कोरोना मौतों की तादात 3,100 पहुँच चुकी है.
चीन के कोरोना आंकड़े
चीन के केंद्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा मीडिया को बताया गया कि अब तक चीन में कोरोना वायरस अर्थात कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 2,981 पहुंची है और इससे संक्रमित लोगों की कुल तादात 80,270 हुई है . दुनिया के आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में कोरोना संक्रमण ने अब तक 3,123 लोगों की जान ले ली है और और कुल 91,783 से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है.
कोरोना प्रांत से बाहर सिर्फ 4 मामले
जो जानकारी केन्द्री स्वास्थ्य आयोग ने हाल में दी है उससे यही लग रहा है कि चीन में कोरोना का संक्रमण सिम्त रहा है. मंगलवार चार मार्च को चीन के 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिनजियांग से कुल 119 नये संक्रमण के मामले सामने आये हैं. इनमें से 115 मामले हुबेई प्रांत से हैं जिनमें से भी ज्यादातर वायरस से सर्वाधिक प्रभावित इसकी राजधानी वुहान से ताल्लुक रखते हैं. मंगलवार को हुबेई के बाहर से केवल चार मामलों का पता चला है, जो तीन फरवरी को सामने आए 890 मामलों से काफी कम है.
ये भी पढ़ें. ब्लूटूथ से चलने वाला स्मार्ट कूलर बनाया दो भारतीय छात्रों ने