चीन के वुहान लैब में ही बना कोरोना वायरस: 'इसके पुख्ता सबूत हैं'

कोरोना वायरस चीन के वुहान लैब में ही बना था. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 'इसके पुख्ता सबूत हैं'

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 4, 2020, 06:01 AM IST
    • अमेरिका को यकीन कोरोना के पीछे चीन!
    • "दोषी चीन के खिलाफ मौजूद है सबूत"
    • बचाव के लिए चीन के साथ खड़ा है WHO
    • क्या वाकई अबतक सच छिपाता रहा है चीन?
चीन के वुहान लैब में ही बना कोरोना वायरस: 'इसके पुख्ता सबूत हैं'

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर चीन और अमेरिका के बीच जारी जुबानी जंग में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने बड़ा दावा किया है. अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा कि वुहान लैब से कोरोना पैदा होने के सबूत हैं.

अमेरिका को यकीन  कोरोना के पीछे चीन!

पॉम्पियो का दावा है कि कोरोना वायरस के वुहान लैब में बनने के पर्याप्त सबूत है. कोरोना वायरस से महामारी चीन के वुहान लैब से ही फैला है. चीन जानबूझकर वायरस फैलाने पर टिप्पणी से इनकार कर रहा है.

"दोषी चीन के खिलाफ मौजूद है सबूत"

अमेरिका कोरोना महामारी के लिए बार-बार चीन को दोषी ठहरा रहा हैं. जानलेवा वायरस वाली साजिश के पीछे चीन का हाथ बता रहा हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहते हैं कि वुहान की लैब से ही खतरनाक वायरस निकला और देखते ही देखते पूरी दुनिया को चपेट में ले लिया. 

बचाव के लिए चीन के साथ खड़ा है WHO

चीन अमेरिका के इन आरोपों से इनकार करता रहा है. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना नेचुरल है, किसी लैब में नहीं बना है. मतलब साफ है कि WHO चीन के साथ खड़ा है.

अमेरिका ने कई बार साफ कर चुका है कि चीन ने कोरोना वायरस के संक्रमण के इंसान से इंसान में फैलने की जानकारी देने में देरी की. उसने विश्व स्वास्थ्य संगठन को भी इस बारे में नहीं बताया. इसके साथ ही संक्रमण के बारे में पता करने के लिए समय रहते अमेरिका के जांचकर्ताओं को वहां जाने की इजाजत नहीं दी.

क्या वाकई अबतक सच छिपाता रहा है चीन?

अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप के बयान और उसके बाद व्हाइट हाउस के आरोपों पर चीन की सफाई सामने नहीं आई है. लेकिन चीन पर जिसतरह से हर रोज नए आरोप लग रहे हैं. उससे तो यही लग रहा है कि वाकई चीन कुछ छिपा रहा है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस का सबसे बड़ा खुलासा: मौलाना साद की कोरोना 'जमात' ने मचाया उत्पात

चीन के वुहान में पिछले साल दिसंबर महीने में कोरोना का संक्रमण फैला था और देखते ही देखते इस वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया. वुहान में कोरोना ने भयानक तबाही मचाई थी. लेकिन यहां भी चीन ने चालबाजी दिखाई. वुहान में संक्रमितों और मौत के असली आंकड़ों को चीन ने दुनिया से छिपाया. आज अभी भी वो अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहा है.

इसे भी पढ़ें: आज से शुरू हो गया "लॉकडाउन 3.0"! जानिए, आपको कितनी छूट 

इसे भी पढ़ें: हमारे जवानों के खून की भारी कीमत चुकाएगा दुश्मन, शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी

ट्रेंडिंग न्यूज़