क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में रहते हैं कितने हिंदू, वहां इतने लोग नास्तिक भी हैं

पाकिस्तान में तीन राष्ट्रीय जनगणना को आधार मानते हुए तैयार की गई रिपोर्ट के मुताबिक वहां इतने लाख हिंदू हैं जबकि मात्र 18,73 हजार ईसाई हैं. ऐसे में जानें वहां मुसलमानों की जनसंख्या कितनी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 9, 2022, 06:33 PM IST
  • पाकिस्तान में रहते हैं कितने हिंदू
  • जानें वहां कितने यहूदी रहते हैं
क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में रहते हैं कितने हिंदू, वहां इतने लोग नास्तिक भी हैं

पेशावर: पाकिस्तान में 22,10,566 हिंदू रहते हैं जो कुल पंजीकृत आबादी 18,68,90,601 का महज 1.8 प्रतिशत हैं. यह जानकारी सेंटर फॉर पीस ऐंड जस्टिस पाकिस्तान की रिपोर्ट में दी गई है. नेशनल डाटाबेस ऐंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (एनएडीआरए) के आंकड़ों के आधार पर तैयार रिपोर्ट में कहा गया कि देश की आबादी में अल्पसंख्यकों की आबादी पांच प्रतिशत से कम है और इनमें से भी हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समूह है.

पाकिस्तना में कितने लोग हैं नास्तिक

एनएडीआरए के मुताबिक मार्च तक देश में कुल पंजीकृत आबादी 18,68,90,601 है जिनमें से मुस्लिमों की संख्या 18,25,92,000 है. प्राधिकरण से अल्पसंख्यकों को प्राप्त कंप्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र (सीएनआईसी) के आधार पर रिपोर्ट में अलग-अलग 17 धार्मिक समूहों की पुष्टि की गई है और 1,400 लोगों ने स्वयं को नास्तिक बताया है.

पाकिस्तान में कितने हिंदू कितने ईसाई

पाकिस्तान में तीन राष्ट्रीय जनगणना के आधार पर तैयार रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 22,10,566 हिंदू, 18,73,348 ईसाई,1,88,340 अहमदिया,74,130 सिख, 14,537 बहाई और 3,917 पारसी रहते हैं. देश में 11 अन्य अल्पसंख्यक समुदाय हैं जिनके लोगों की संख्या दो हजार से कम है जिन्हें एनएडीआरए ने सीएनआईसी जारी किए हैं.

जानें- पाकिस्तान में बौद्ध और यहूदियों की संख्या

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में 1,787 बौद्ध, 1,151 चीनी और 628 शिंटो रहते हैं. वहीं देश में 628 यहूदी और 1,418 अफ्रीकी धर्म के अनुयायी हैं. देखा जाए तो 1,522 केलाशा धर्म के अनुयायी और छह लोग जैन धर्म का पालन पाकिस्तान में रहते हुए करते हैं. बता दें कि पाकिस्तान मुस्लिम बहुल देश है. यहां इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार इबादत और कई अन्य कार्य किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- अश्लील वीडियो हुआ था लीक, ड्रग्स लेते आए थे नजर, अब हुई मौत, जानें तीन शादी करने वाले इस चर्चित सांसद की कहानी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़