1,2,3 नहीं...जानें कितनी बार कोरोना वैक्सीन लगेगी, तब होगी ओमिक्रॉन से सुरक्षा

ब्रिटेन में टीकाकरण की संयुक्त समिति इस बात पर विचार कर रही है कि चौथी खुराक शुरू की जाए या नहीं. इज़राइल और जर्मनी ने ओमिक्रॉन का उछाल को रोकने के लिए बूस्टर के एक अतिरिक्त दौर की घोषणा की है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 23, 2021, 09:28 AM IST
  • कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वालों को पहले से ही चौथी डोज दी जा रही है
  • बुजुर्ग और अन्य कमजोर समूहों को इसमें शामिल किया जा सकता है
1,2,3 नहीं...जानें कितनी बार कोरोना वैक्सीन लगेगी, तब होगी ओमिक्रॉन से सुरक्षा

लंदन: ब्रिटेन में ओमिक्रॉन आने के बाद कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. वहां एक दिन में कोरोना के 106,122 केस सामने आए हैं. यह ब्रिटेन में एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी बीच ब्रिटेन में इसके रोकने के लिए नई-नई योजनाओं पर विचार हो रहा है. ब्रिटेन में टीकाकरण की संयुक्त समिति इस बात पर विचार कर रही है कि चौथी खुराक शुरू की जाए या नहीं.

विशेषज्ञों के मुताबिक इज़राइल और जर्मनी ने ओमिक्रॉन का उछाल को रोकने के लिए बूस्टर के एक अतिरिक्त दौर की घोषणा की है. अगर स्वास्थ्य विशेषज्ञों से हरी झंडी मिल जाती है तो चौथा जैब तीसरे के चार महीने बाद आने की संभावना है.  

कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को पहले से ही चौथी डोज दी जा रही है लेकिन अब बुजुर्ग और अन्य कमजोर समूहों को जल्द ही इसमें शामिल किया जा सकता है. जेसीवीआई के डिप्टी चेयरमैन प्रोफेसर एंथनी हार्डेन ने कहा, 'हमें और डेटा देखने की जरूरत है. हम इज़राइल से अलग परिस्थितियों में हैं और हमें अस्पताल में भर्ती होने के खिलाफ प्रतिरक्षा और टीके की प्रभावशीलता को देखने की जरूरत है.' एक इज़राइली स्वास्थ्य विशेषज्ञ, जो यूके के साथ निष्कर्ष साझा कर रहा है, ने कहा कि वे देख रहे हैं कि तीसरा डोज लगने के बाद भी प्रतिरक्षा कमजोर रह जा रही है. इसलिए वे चौथी डोज पर जोर दे रहे हैं. 

ये भी पढ़िए-  इस राज्य में अब कम उम्र के युवा भी पी सकेंगे शराब, उम्र घटाकर 25 से 21 की गई

अमेरिका में कोविड-19 रोधी दवा को मंजूरी दी गई
उधर, अमेरिकी स्वास्थ्य नियामकों ने बुधवार को एक कोविड-19 रोधी दवा को मंजूरी दी, जिसे राष्ट्रपति जो बाइडन ने वैश्विक महामारी से निपटने की दिशा में एक ‘‘महत्वपूर्ण कदम’’ बताया है. यह दवा ‘फाइज़र’ की एक गोली है, जिसे अमेरिका के लोग संक्रमण के खतरनाक असर से बचने के लिए घर पर ही ले पाएंगे. 

बाइडन ने कहा कि उनका प्रशासन दवा का सामान वितरण सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाएगा. यह ‘पैक्सलोविड’ दवा संक्रमण की चपेट में आते ही उससे निपटने का एक बेहतर तरीका है, हालांकि इसकी प्रारंभिक आपूर्ति बेहद सीमित होगी. संक्रमण से निपटने के लिए अब तक जिन दवाओं को अधिकृत किया गया है, उन सभी के लिए आईवी या इंजेक्शन की जरूरत होती है. वहीं, ‘मर्क’ दवा कम्पनी की भी एक संक्रमण रोधी गोली को जल्द ही अधिकृत किया जा सकता है.

ये भी पढ़िए- आईपीएल 2022: ओमिक्रॉन का असर, BCCI वैकल्पिक योजनाओं पर कर सकता है चर्चा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़