नई दिल्ली. दरअसल फ्रांस में हुई एक घटना जो देखते ही देखते राष्ट्रीय विवाद में तब्दील हो गई. फ्रांस के सेन्ट मेरी लामेर बीच पर हुई थी ये घटना. इस बीच में दो महिलाओं ने टॉप लेस हो कर सनबाथ लिया जिस पर बीच में पेट्रोलिंग करती पुलिस ने सख्त ऐतराज जताया. इस विवाद पर फ्रांस के एक मंत्री ने आपत्ति जताने वाले पुलिसवालों को लेकर ट्वीट किया है.
सेन्ट मेरी लामेर बीच पर हुई घटना
लामेर बीच पहले ही फ्रान्स में बहुत लोकप्रिय था अब यहां जन्मे विवाद के कारण देश भर में सुप्रसिद्ध हो गया है. इस बीच में धूप सेंकती दो टॉप लेस महिलाओं के विरुद्ध एक परिवार ने पेट्रोलिंग पुलिस से शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने आपत्ति जताते हुए इन महिलाओं से अपनेआप को ढकने को कहा था. देश भर में फ़ैल गए इस विवाद पर देश के मंत्री जेराल्ड डारमैनिन ने टिप्पणी करके कहा है कि ऐसा करने से कोई नियम नहीं रोकता है.
बच्चों के साथ छुट्टी मना रहा था परिवार
सेन्ट मेरी लामेर बीच पर जहां एक तरफ दो महिलायें टॉपलेस हो कर धूप सेंक रही थीं वहीं दूसरी तरह एक परिवार अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मना रहा था. इस बच्चों वाले परिवार ने इन महिलाओं के टॉपलेस सनबाथ लेने पर आपत्ति जताई थी. परिवार के शिकायत करने पर पुलिस ने उनका समर्थन करते हुए महिलाओं से खुद को ढकने की अपील की जिसे महिलाओं ने स्वीकार नहीं किया.
देश में फैला विवाद
इस घटना को लेकर देश भर में सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया. लोग जहां सार्वजनिक नग्नता का विरोध करते दिखे वहीं कुछ लोग प्रजातांत्रिक स्वतंत्रता के हनन का विरोध करते नज़र आये. ऐसे में फ्रांस की सरकार ने मंत्री ने टॉपलेस सनबाथ लेने के लोगों के अधिकार का बचाव करके सरकार के आधुनिक चेहरे का मुजाहिरा किया है.
ये भी पढ़ें. सुशांत हत्याकांड: जांच को गुमराह करते समय हुईं ये आठ अहम गलतियां