इमरान के कार्यकर्ताओं का हो रहा है यौन उत्पीड़न! पूर्व पाक पीएम ने खुद किया खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को साथ मानसिक, शारीरिक और सेक्सुअल प्रताड़ित किया जा रहा है. पुलिस हिरासत में उनके चीफ ऑफ स्टाफ को प्रताड़ित किया गया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 19, 2022, 10:00 PM IST
  • शहबाज शरीफ पर इमरान ने लगाया आरोप
  • पीटीआई कार्यकर्ता के साथ हुआ ये गलत काम
इमरान के कार्यकर्ताओं का हो रहा है यौन उत्पीड़न! पूर्व पाक पीएम ने खुद किया खुलासा

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) ने शुक्रवार को अपने चीफ ऑफ स्टाफ शाहबाज गिल (Shahbaz Gill) के लिए न्याय की मांग की और दावा किया कि पुलिस हिरासत में उनको प्रताड़ित किया गया.

मानसिक और शारीरिक रूप किया प्रताड़ित
जियो न्यूज की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है. पीटीआई के अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, 'सभी तस्वीरें और वीडियो स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि गिल को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया था. जिसमें यौन शोषण भी शामिल था.'

देशद्रोह के एक मामले में गिल की रिमांड बढ़ाने की पुलिस की मांग के बावजूद, इस्लामाबाद की एक जिला और सत्र अदालत ने शुक्रवार को उन्हें उनके स्वास्थ्य के पुनर्मूल्यांकन के लिए पाकिस्तान आयुर्विज्ञान संस्थान भेजने का आदेश दिया.

'शहबाज गिल की हालत ठीक नहीं'
कोर्ट ने ड्यूटी जज ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट राजा फारुख अली खान द्वारा सुरक्षित फैसला सुनाते हुए कहा, 'शहबाज गिल की हालत ठीक नहीं है.'

इस बीच, खान ने कहा कि गिल को कमजोर करने के लिए पुलिस ने उन्हें अपमानित किया और अब उनके पास गिल के प्रकरण से संबंधित घटनाओं के बारे में पूरी जानकारी है. इमरान खान ने पूछा, 'आईसीटी पुलिस का कहना है कि उसने कोई यातना नहीं दी. इसलिए मेरा सवाल है: गिल को किसने प्रताड़ित किया.'

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई अध्यक्ष ने कहा कि जनता में और हमारे दिमाग में भी आम धारणा है कि इस भीषण यातना को कौन अंजाम दे सकता था. उन्होंने कहा, 'याद रखें कि जनता प्रतिक्रिया देगी. हम जिम्मेदार लोगों का पता लगाने और उन्हें न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.'

इसे भी पढ़ें- कौन बनेगा पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री? जल्द होंगे चुनाव

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़