नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) की संसद में इन दिनों बवाल सातवें आसमान पर है. यहां जूतमपैजार है, गालियों की बहार है, पल-पल बवाल है, पाकिस्तान की संसद का ये हाल तब है जब वहां बजट सत्र की चर्चा चल रही है. और इस सत्र को लेकर गंभीरता का हाल क्या है. तो उसके जवाब में संसद में 'बिल्लो-ओ बिल्लो' की सड़कछाप वाली टेर इमरान के मंत्री लगाते सुनाई दे रहे हैं.
पाक की संसद में कितने गालीबाज!
गंदी गालियों की बौछार लगाते सत्ताधारी सांसदों की असलियत सामने आ रही है. जिनके लिये सदन में मौजूद महिलाएं तक मायने नहीं रखतीं और हद तो ये है कि इसके लिये इनके मन में मलाल तक नहीं है. पाकिस्तानी संसद में मंगलवार से सत्ताधारी और विपक्षी सांसद बांहे चढ़ाए नजर आए. हंगामे का मिजाज बना हुआ था और बिल्लो रानी की टेर ने उसे हवा दे दी. फिर तो जवाबी हमले में डंकी राजा के नारे गरमाने लगे.
डंकी राजा इमरान तो बिल्लो रानी कौन?
पाकिस्तान के डंकी राजा तो इमरान हैं. ये बात पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी ताल ठोककर बोलती है, लेकिन पाकिस्तान की बिल्लो रानी कौन है? क्या पाकिस्तानी संसद में किसी महिला को छेड़ने के लिये बिल्लो रानी कहकर बुलाया गया?
बिल्लो रानी की आवाज खुद को पाकिस्तान का पीएम उम्मीदवार बताने वाले बिलावल भुट्टो के लिये इमरान के मंत्री ने बिल्लो रानी की आवाज लगाई. बिलावल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के उपाध्यक्ष हैं, लेकिन उन्हें बिल्लो रानी कहकर बुलाने के पीछे की वजह क्या है.
घायल हुईं इमरान की सांसद बुखारी
कैसे पाकिस्तान की संसद के अंदर जूतमपैजार वाली ये जंग चल रही है. संसद के सुरक्षाकर्मी इसे रोक पाने में खुद को नाकाम पा रहे हैं. इस हमले में पाकिस्तानी संसद के मर्द सांसद तो झेल गए, लेकिन इमरान खान की पार्टी की सांसद महोदया मलेका बुखारी घायल हो गईं.
पाकिस्तान का ‘बवाल सत्र’ चालू है!
पाकिस्तान की संसद में ऐसी परंपरा बेहद पुरानी है और इसे सत्ताधारी पार्टी के साथ-साथ विपक्ष भी बेहद संजीदगी से निभाता है. इस कदर की पाकिस्तान की संसद में गली के गुंडों की लड़ाई का माहौल उभर आता है और पाकिस्तान की जनता मुंह ताकती रहती है कि ये हमारे हक के लिये कब लड़ेंगे.
बिलावल को 'बिल्लो-रानी' किसने बनाया?
ये पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान की संसद में डंकी राजा के नारे लगे हों. पिछले साल भी पाकिस्तानी संसद में बजट सत्रके दौरान डंकी राजा के नारे लगे थे. बस बिल्लो रानी वाला बवाल नहीं था. लेकिन सवाल तो ये भी है ना कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता को इमरान के मंत्री ने बिल्लो रानी आखिर क्यों बोला? और अगर बोल ही दिया. बिलावल के समर्थक इस हद तक क्यों भड़क गए कि मारामारी पर उतारी हो गए.
पिछले साल पाकिस्तान के बजट सत्र में 12 जून 2020 को पाकिस्तान की संसद में मौजूद इमरान डंकी राजा की सरकार नहीं चलेगी के नारे सुनकर भी चुप्पी साधे हुए थे.
'डंकी राजा' के सवाल पर 'बिल्लो रानी' का बवाल!
उनके खिलाफ अली बाबा चालीस चोर, आटा चोर, चीनी चोर जैसे नारे भी विपक्ष लगा रहा था. इमरान के सांसदों को मिर्ची तब भी लग रही थी. लेकिन वो खुद को जब्त रखने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन 2021 के बजट सत्र में वो बवाली बन गए.
बवाल इसीलिये, क्यों बिलावल ने इमरान सरकार को पाकिस्तान में घोड़ों की तादाद घटने और गधों की तादाद में जोरदार इजाफे की बधाई दे दी थी. इसी मुबारकबाद ने इमरान खान के सांसदों के जले पर नमक छिड़क दिया.
'बिल्लो-रानी' सुन बिलावल समर्थक क्यों भड़के?
ईंट का जवाब पत्थर होना चाहिए. इसी नियम को मानते हुए इमरान खान के मंत्री ने बिलावल को बिल्लो रानी कह छेड़ा. बिल्लो रानी शब्द के जरिये, बिलावल की आवाज और उनकी शख्सियत पर तंज कसा गया था कि पाकिस्तान का पीएम बनने का सपना वो किस मुंह से देख रहे हैं.
यही नहीं बिल्लो रानी शब्द बिलावल के समर्थकों को लाहौर के कोठे वाली गली में गाए जाने गाने की याद दिला रहा था. इसे बिलावल भुट्टो के चरित्र पर कीचड़ उछालने की कोशिश समझ गया. लिहाजा बवाल तो कटना ही था.
बिलावल भुट्टो को इमरान के मंत्री क्यों छेड़ते हैं?
बजट सत्र में बिलावल से चुटकी लेने के पीछे पिछले बजट सत्र का उनका वो बयान भी था. जब बिलावल ने कहा था कि पाकिस्तान में अंडा दो सौ रुपये किलो और आलू सौ रुपये दर्जन बिकेगा. बिलावल के इस बयान पर तब इमरान समर्थकों ने खूब चुटकी ली थी.
यही वजह थी कि मौजूदा बजट सत्र में अपनी सरकार की नाकामी छिपाने के लिये इमरान के सांसदों ने बिलावल भुट्टो को निशाना बनाने का खेल रचा.
वैसे पाकिस्तान की संसद में ओछेपन की हद तक गिरकर चुटकी लेने की पुरानी परंपरा रही है. मिसाल के तौर पर नवाज शरीफ और बेनजीर बुट्टो में हुई वो नोकझोंक याद कर लीजिए. जिस पर पाकिस्तान की संसद में हंगामा मचा था.
इसे भी पढ़ें- अफगानिस्तान में भारत की मौजूदगी से पाकिस्तान को दर्द
बेनजीर भुट्टो का वो बयान बेहद आपत्तिजनक था. उन्होंने कहा था नवाज शरीफ को खुद को शेर कहता है, क्या उसकी पैदाइश के लिये उसके घर शेर गया था. सवाल तो अब इमरान से है. जो पाकिस्तान की अवाम को नया पाकिस्तान बनाने की उम्मीद दिला रहे थे. और हाल ये है कि पाकिस्तानी संसद में शोहदेबाजी इस हद तक हो गई है कि विरोधी दावेदार को बिल्लो रानी कहकर बुला रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- आम पर भी बदनाम हुआ इमरान का 'आतंकिस्तान', दुनिया ने किया पाकिस्तान से तौबा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.