नई दिल्ली. बेशर्मी भी बददिमाग लोगों का हथियार होती है. प्रतिबंधित सामान के साथ पाकिस्तान जा रहा था चीन का जहाज जब पकड़ा गया भारत के हाथों तो भारत की आपत्ति पर साफ़ मुकर गया.चीन ने भारत के दावे को गलत बताते हुए कहा कि हमारे जहाज में कुछ भी प्रतिबंधित सामान नहीं था.
गुजरात में पकड़ा चीनी जहाज को
भारतीय नौसेना की कर्मठता का सराहनीय परिचय थी ये कार्रवाई. गुजरात से हो कर जा रहे चीनी जहाज की प्रतिबंधित सामग्री भारतीय नौसेना की निगाहों से बच न सकीय. चीन का ये जहाज पाकिस्तान जा रहा था और जो प्रतिबंधित सामग्री इसमें भारत ने पकड़ी वह सैन्य उपकरण थे जो पाकिस्तान भेजे जा रहे थे. जब भारत ने इस पर आपत्ति की तो पेइचिंग ने भारत के दावे को खारिज कर दिया.
कांडला पोर्ट पर रोका था जहाज भारत ने
यह घटना पिछले माह की है जब भारत ने चीन का जहाज कांडला पोर्ट पर रोका था. भारत ने जब इस जहाज की जांच की तो पाया कि इसमें सैन्य उपकरण थे जो पाकिस्तान ले जाए जा रहे थे. भारत ने इस प्रतिबंधित सामग्री को जब्त करने के बाद पेइचिंग को इस बारे में जानकारी दी जिसे उसने स्वीकार नहीं किया.
''उम्मीद है कि चीन उपयुक्त कदम उठाएगा''
चीन को जहाज और उसके भीतर की सामग्री के जब्त किये जाने की सूचना देने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि भारत यह आशा करता है कि चीन उपयुक्त कदम उठाएगा जो कि सुनिश्चित करेंगे कि चीनी अधिकारी ऐसी गतिविधियों में लिप्त नहीं हों जो कि भारत और चीन के मध्य तनाव को जन्म दे. चोरी पकड़ी जाने और भारत की प्रतिक्रिया के बाद भी चीन ने बेशर्मी से दावा किया है कि उसके जहाज में कोई प्रतिबंधित सैन्य सामग्री नहीं थी.
ये भी पढ़े. कोरोना मास्क पर गुमराह करने वाली दो कंपनियों पर लगा प्रतिबंध