भारत ने नामंजूर किया रूसी वैक्सीन का देश में व्यापक ट्रायल

पहली नज़र में ये खबर हैरानी पैदा करती है कि भारत ने रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी के बड़े पैमाने पर भारत में स्टडी के लिए किये जाने वाले ट्रायल को अस्वीकार कर दिया है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 8, 2020, 06:12 PM IST
    • सीडीएससीओ ने किया अस्वीकार
    • रूस की योजना को लगा झटका
    • स्पुतनिक और डॉक्टर रेड्डी आये साथ
भारत ने नामंजूर किया रूसी वैक्सीन का देश में व्यापक ट्रायल

नई दिल्ली.  रूस की कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर है ये जो बताती है कि भारत ने रूस की कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक-वी का देश में बड़े पैमाने पर अध्ययन हेतु प्रस्तावित ट्रायल की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. कुछ माह पहले ही रूस ने कोरोना वैक्सीन बनाने और दुनिया में सबसे पहली कोरोना वैक्सीन का दावा किया था. ये दूसरी बात है कि दुनिया के कुछ वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने इस पर कुछ सवाल खड़े किये थे.

 सीडीएससीओ ने किया अस्वीकार

सीडीएससीओ अर्थात सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने इस रूसी प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज लिमिटेड के भारत में रूसी वैक्सीन का असर जानने के लिए बड़े पैमाने पर ट्रायल करने के बजाये भारत की इस ड्रग एजेंसी ने डॉ रेड्डी को वैक्सीन का छोटे स्तर पर ट्रायल पहले करने को कहा है. एजेंसी के विशेषज्ञ पैनल ने अपने तथ्यों में पाया कि भारत के बाहर इस वैक्सीन का शुरुआती डेटा और स्टडी छोटे पैमाने पर चल रही है तथा भारत के साझेदार के पास इससे संबंधित जानकारी नहीं है. 

रूस की योजना को लगा झटका 

भारत के इस फैसले से रूस की योजना को झटका लगता है.  स्पुतनिक-वी वैक्सीन को शुरू करने की रूस की शुरूआती कोशिश को झटका लगा है. दरअसल रूस की योजना है कि स्पुतनिक वी वैक्सीन का ट्रायल को किसी ऐसे ऐसे देश में अप्रूवल मिले जहां कोरोना के नए केसों की संख्या दुनिया में बहुत अधिक हो. अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत आने वाले सप्ताहों में  कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ सकता है और दुनिया में नंबर वन कोरोना संक्रमित देश बन सकता है.

स्पुतनिक और डॉक्टर रेड्डी आये साथ 

हाल ही में जानकारी सामने आई है कि रूस की स्पुतनिक-वी वैक्सीन की मार्केटिंग करने वाली आरडीआईएफ (रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड) और डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज लिमिटेड के बीच समझौता हुआ है जिसके अंतर्गत कोरोना वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल और वितरण को लेकर एक अहम समझौता हुआ है.

ये भी पढ़ें: Trump ने दी धमकी -''चीनी वायरस से मुझे हुआ कोरोना, चीन को भुगतना पड़ेगा''

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़