नई दिल्ली: पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने में पाकिस्तान सरकार हमेशा आनाकानी करती है. इस बार फिर भारत ने कड़े शब्दों में पाकिस्तान की सरकार से कुलभूषण जाधव के लिए काउंसलर एक्सेस की मांग की है. पाकिस्तान कुलभूषण जाधव के मामले में लगातार दुनिया से झूठ बोल रहा है और बेकसूर होने के बावजूद कुलभूषण के साथ नाइंसाफी कर रहा है.
भारत ने की बिना शर्त काउंसलर एक्सेस देने की मांग
उल्लेखनीय है कि भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को बिना शर्त काउंसलर एक्सेस देने की मांग की है. भारत ने जाधव तक बेरोकटोक पहुंच की मांग की है, ताकि उनके साथ उन्हें उपलब्ध कानूनी विकल्पों पर चर्चा की जा सके. कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है. इस पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय रोक भी लगा चुका है.
ये भी पढ़ें- यूपी में ब्राम्हण कार्ड खेल रही कांग्रेस, जितिन प्रसाद चमका रहे अपनी सियासत
झूठ बोलकर सच दबाने की कोशिश में आतंकी मुल्क पाकिस्तान
कुलभूषण जाधव को फर्जी और झूठे तथ्यों के सहारे पाकिस्तान सरकार ने अदालत से फांसी की सजा सुनवाई लेकिन उसके गाल करारा तमाचा जड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने कुलभूषण की फांसी पर रोक लगा दी है. पाकिस्तान ने कुछ दिन पहले झूठा दावा किया था कि जाधव ने अपनी सजा के खिलाफ पुनर्विचार याचिका की पहल करने से इन्कार कर दिया है और अपनी दया याचिका पर ही फैसले को वरीयता दी है.