''Jo Biden की जीत होगी चीन की जीत''

इस वर्ष नवंबर में होने वाले अमेरिकी चुनावों में बढ़त बनाने के लिये ऐसा कहा है राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 23, 2020, 07:12 AM IST
    • ट्रम्प ने किया चुनाव प्रचार तेज़
    • ''बाइडेन ने अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाई''
    • ''बाइडेन की जीत से भारी नुकसान होगा अमेरिका को''
    • ''मेरे लिये अमेरिका सबसे पहले है''
''Jo Biden की जीत होगी चीन की जीत''

नई दिल्ली.   जो बाइडेन से ज्यादा इस तथ्य को डोनाल्ड ट्रम्प समझते हैं कि चीन का मुद्दा इस साल नवम्बर में होने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकता है. वास्तव में इसका फायदा भी डोनाल्ड ट्रम्प को ही मिलने वाला है क्योंकि वे लगातार चीन के विरुद्ध बयान देते आ रहे हैं जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन के चीन को ले कर मुलायम स्वर उनको उतना ही नुकसान भी पहुंचा सकते हैं.   

ट्रम्प ने किया चुनाव प्रचार तेज़ 

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के इस वर्ष के चुनावों में जो बाइडेन से मिल रही टक्कर के मद्देनज़र डोनाल्ड ट्रम्प जीतने की भरसक कोशिश कर रहे हैं. उनकी पूरी कोशिश है कि चीन के विरुद्ध उनके बयान उनके काम आ सकें. अब चीन को मुद्दा बना कर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है.

अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाई 

डोनाल्ड ट्रम्प ने एक अहम बात की तरफ ध्यान दिलाते हुए कहा है कि डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने देश की अर्थव्यवस्था को बतौर एक नेता बहुत चोट पहुंचाई है. जो बाइडेन ने पिछले सालों में अमेरिका के लोगों की नौकरियां चीन और विदेशों में भेजी हैं जबकि मैंने पिछले चार वर्षों में चीन से वापस अमेरिका में नौकरियां वापस लेकर आने का काम किया है.’ ओहायो में चल रही अपनी चुनावी रैली में ट्रम्प ने कहा कि जो बाइडेन की जीत का अर्थ है सीधे-सीधे चीन की जीत.

 ''बहुत भारी नुकसान होगा अमेरिका को''

डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने भाषण में कहा कि यदि जो बाइडेन इन चुनावों में जीत जाते हैं तो अमेरिका को भारी नुकसान होगा. ट्रम्प ने कहा कि नवंबर में होने वाले चुनाव बहुत अहम हैं. इन चुनावों के माध्यम से अमेरिका के लोग अपने देश की समृद्धि में और भी बढ़ोत्तरी करेंगे. किन्तु यदि उन्होंने बाइडेन को समर्थ दिया तो वह अमेरिका की अर्थव्यस्था को गिराने, करों में 4000 अरब डॉलर की वृद्धि करने,  ओहायो के स्वच्छ कोयले, तेल, प्राकृतिक गैस को नष्ट करने तथा अमेरिका की फैक्ट्रियों में यहां के लोगों की नौकरियों को चीन और दूसरे देशों को देने का काम करेंगे.''

''अमेरिका सबसे पहले है''

ट्रम्प ने बहुत प्रभावी ढंग से अमेरिका के लोगों की राष्ट्रीयता का आवाहन करते हुए कहा कि -''सीधे शब्दों में कहूं तो जो बाइडेन की जीत सीधी तौर पर चीन की जीत होगी. किन्तु यदि हम जीतेंगे तो यह अमेरिका की जीत होगी. इसका कारण ये है कि आपके एक राष्ट्रपति के लिए अमेरिका सबसे पहले है. मेरे लिए अमेरिका सबसे पहले है''.

ये भी पढ़ें. Pakistan की इमरानी सरकार ने आतंकियों को वीआईपी बना रखा है 

 

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. 

डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

iOS (Apple) Link - 

https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234 

ट्रेंडिंग न्यूज़