नई दिल्ली: नेपाल के प्रधानंमत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. क्योंकि आज होने वाली नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक रद्द कर दी गई है. अब ये बैठक सोमवार को होगी. जिसमें ओली की कुर्सी पर फैसला लिया जा सकता है. सबसे पहले आपको इस खबर के मायने और मतलब समझाते हैं.
इस्तीफे पर सस्पेंस बरकरार! खबर का मतलब समझिए
खबर ये है कि नेपाल में सत्ताधारी पार्टी की होने वाली बैठक रद्द हो गई है
मतलब ये है कि प्रधानमंत्री केपी ओली इस्तीफा टालने की कोशिश में जुटे हैं
खबर ये है कि अब 6 जुलाई को होगी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक होगी
मतलब ये है कि सोमवार को केपी ओली के इस्तीफे पर फैसला संभव है
खबर ये है कि चीन की राजदूत नेपाल की राष्ट्रपति से मुलाकात हुई है
मतलब ये है कि चमगादड़ चीन के पी शर्मा ओली की कुर्सी बचाने में जुटा है
शनिवार की शाम 4 बजे इस्तीफा दे सकते थे ओली
आपको बता दें, पहले जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली आज यानी शनिवार शाम 4 बजे इस्तीफा दे सकते थे. वो शाम 4 बजे देश को संबोधित भी कर सकते थे. लेकिन नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की कुर्सी बचाने में चीन जुट गया. नेपाल में चीन की राजदूत ने राष्ट्रपति से की मुलाकात की. शुक्रवार को नेपाल की राष्ट्रपति विद्या भंडारी और चीन की राजदूत की मुलाकात हुई. और फिर सस्पेंस बढ़ने लगा. लेकिन सबसे बड़ा टर्न शनिवार सुबह आया.
इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना का सबसे भयानक तांडव, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 22 हजार 771 नये केस
दरअसल, सुबह 11 बजे से नेपाल में सत्ताधारी पार्टी की बैठक होनी थी. ऐसे में बैठक रद्द हो गई और फिर बैठक की अगली तारीख 6 जुलाई तय हुई. यानी सोमवार तक ओली की कुर्सी लगभग सुरक्षित हो गई.
इसे भी पढ़ें: धर्म चक्र दिवस पर पीएम मोदी: 'सभी के लिए प्रेरणादायक हैं भगवान बुद्ध की शिक्षाएं'
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी के लेह दौरे से जला-भुना चीन