धर्म चक्र दिवस पर पीएम मोदी: 'सभी के लिए प्रेरणादायक हैं भगवान बुद्ध की शिक्षाएं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्म चक्र दिवस पर देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध का सम्पूर्ण जीवन देश और दुनिया के लिए प्रेरणा दायक है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 4, 2020, 11:09 AM IST
    • धर्म चक्र दिवस पर पीएम मोदी का सम्बोधन
    • भगवान बुद्ध का जीवन सभी के लिए मार्गदर्शक
धर्म चक्र दिवस पर पीएम मोदी: 'सभी के लिए प्रेरणादायक हैं भगवान बुद्ध की शिक्षाएं'

नई दिल्ली: देश में इस समय कोरोना संक्रमण फैल रहा है और दूसरी तरफ भारत LAC सीमा पर चीन से लोहा ले रहा है. पीएम मोदी ने लेह का दौरा किया था और जवानों में उत्साह और जोश का संचार किया था. आज पीएम मोदी ने देशवासियों और बौद्ध अनुयायियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को भगवान बुद्ध की शिक्षाओं का पालन करना चाहिए. भगवान बुद्ध ने आशा और उद्देश्य के बारे में बात की.

भगवान बुद्ध का जीवन सभी के लिए मार्गदर्शक

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे साल 2020 को लेकर बहुत ही आशा है. मुझे ये उम्मीद देश के युवाओं से मिलती है. विभिन्न क्षेत्रों में नए स्टार्टअप देख कर मुझे प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध की शिक्षा में हमें सरलता से जीने के बारे में बताया गया है. भगवान बुद्ध का अष्टांगिक मार्ग दया के महत्व पर प्रकाश डालता है.

आज विश्व के सामने अनेक चुनौतियां

पीएम मोदी ने कहा कि  आज विश्व के सामने कई प्रकार की बड़ी चुनौतियां हैं. भगवान बुद्ध की शिक्षा भूत, वर्तमान और भविष्य के लिए हमेशा उपयोगी रहेंगी. उनकी शिक्षाओं से दुनिया इन समस्याओं का हल ढूंढ सकती है.

ट्रेंडिंग न्यूज़