नई दिल्ली: देश में इस समय कोरोना संक्रमण फैल रहा है और दूसरी तरफ भारत LAC सीमा पर चीन से लोहा ले रहा है. पीएम मोदी ने लेह का दौरा किया था और जवानों में उत्साह और जोश का संचार किया था. आज पीएम मोदी ने देशवासियों और बौद्ध अनुयायियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को भगवान बुद्ध की शिक्षाओं का पालन करना चाहिए. भगवान बुद्ध ने आशा और उद्देश्य के बारे में बात की.
भगवान बुद्ध का जीवन सभी के लिए मार्गदर्शक
Today the world fights extra-ordinary challenges. To these challenges, lasting solutions can come from the ideals of Lord Buddha. They were relevant in the past. They are relevant in the present. And, they will remain relevant in the future: PM Modi pic.twitter.com/ZsrfjUeZK2
— ANI (@ANI) July 4, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे साल 2020 को लेकर बहुत ही आशा है. मुझे ये उम्मीद देश के युवाओं से मिलती है. विभिन्न क्षेत्रों में नए स्टार्टअप देख कर मुझे प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध की शिक्षा में हमें सरलता से जीने के बारे में बताया गया है. भगवान बुद्ध का अष्टांगिक मार्ग दया के महत्व पर प्रकाश डालता है.
आज विश्व के सामने अनेक चुनौतियां
The eight-fold path of Lord Buddha shows the way towards the well-being of many societies and nations. It highlights the importance of compassion and kindness. The teachings of Lord Buddha celebrate simplicity both in thought and action: PM Narendra Modi https://t.co/Ttaj0yWYGl
— ANI (@ANI) July 4, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि आज विश्व के सामने कई प्रकार की बड़ी चुनौतियां हैं. भगवान बुद्ध की शिक्षा भूत, वर्तमान और भविष्य के लिए हमेशा उपयोगी रहेंगी. उनकी शिक्षाओं से दुनिया इन समस्याओं का हल ढूंढ सकती है.