नई दिल्ली. जुलाई का महीना चल रहा है, तीन माह बाद चौथे महीने नवंबर में अमेरिका में होने वाला है अमेरिका के नये राष्ट्रपति के लिये चुनाव. मैरी ट्रम्प के चाचा अर्थात डोनाल्ड ट्रम्प चुनौतियों से घिरे हैं लेकिन फिर भी तन कर खड़े हैं. अब नई चुनौती बन कर चाचा ट्रम्प को झुकाने के लिये मैदान में उतार दी गई हैं भतीजी ट्रम्प याने मैरी ट्रम्प.
विरोधियों का हथियार बनी भतीजी
ऐसा लगता है मैरी ट्रम्प विरोधियों का हथियार बन गई हैं. वैसे संभावना तो ये भी है कि उनको काफी पहले से इस वक्त के लिये तैयार किया जा रहा था और जब अब चुनाव करीब आ रहा है, ट्रम्प पर हमलों की बारिश भी तेज होने वाली है. मैरी ट्रम्प ने अपने चाचा डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ जम कर जहर उगला है. इस तरह का विरोध दुनिया में कभी किसी भतीजी द्वारा अपने राजनेता चाचा के विरुद्ध देखा नहीं गया है.
अपनी किताब से किया मिसाइल अटैक
दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर उनकी भतीजी मैरी ट्रम्प ने अपनी लिखी किताब के माध्यम से भारी हमला किया है. अगले हफ्ते बाजार में आने वाली अपनी किताब 'टू मच एंड नेवर इनफ: हाउ माय फैमिली क्रिएट एट द वर्ल्ड मोस्ट डेंजरस मैन' के शीर्षक में ही अपने चाचा डोनाल्ड ट्रम्प को दुनिया का सबसे खतरनाक व्यक्ति घोषित कर दिया है मैरी ने.
'लोगों को पैसों से तौलने वाला धोखेबाज व्यक्ति'
मैरी की किताब ने डोनाल्ड ट्रम्प के प्रतिद्वंद्वियों का काम काफी आसान कर दिया लगता है. मैरी अपनी किताब में लिखती हैं कि डोनाल्ड ट्रंप लोगों को सिर्फ पैसे से आंकते हैं और उन्होंने धोखाधड़ी को अपने जीवन का तरीका बना लिया है.
'दुनिया के लिये खतरा हैं ट्रम्प'
सबसे खतरनाक बात जो मैरी ने अपनी किताब में लिखी है वो ये कि मेरे चाचा धोखेबाजी की जीवन शैली ने उन्हें एक लापरवाह नेता में तब्दील कर दिया है और अब डोनाल्ड ट्रम्प दुनिया के स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और सामाजिक ताने-बाने के लिए संकट बन चुके हैं.