नई दिल्ली. बुरे वक्त की एक अच्छाई भी है, वो ये कि जब बुरा वक्त आता है तो कई चीज़ें खुल के बेनकाब हो जाती हैं. इसी तरह पाकिस्तान आर्मी की हकीकत को सामने लाया है कोरोना का बुरा वक्त. कोरोना के खौफ से सहमी हुई है पाकिस्तान की सेना और अब तो उसके जवान ड्यूटी पर जाने से भी इंकार कर रहे हैं.
तीस ऐसे मामलों की जानकारी मिली है
पाकिस्तान आर्मी की कोरोना बुजदिली की खबर अब दुनिया भर में फ़ैल चुकी है. कोरोना से डर कर ड्यूटी पर जाने से इंकार करने वाले इस बुजदिल सेना के एक या दो फौजी नहीं हैं बल्कि 30 ऐसे नपुंसक सैनिकों के मामले खुल कर सामने आ गए हैं. आजकल ये लोग भारत की सेना से नहीं डर रहे हैं बल्कि कोरोना से डरे हुए हैं.
34 पहुँच गई है संक्रमण की संख्या
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया है और अब इसको मिला कर पाकिस्तान में कुल कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 34 पहुंच गई है. पीएम इमरान खान ने कहा कि सरकार देश में कोरोना वायरस से निपटने के उपायों पर नज़र रखे हुए है. ट्विटर पर देशवासियों के लिए इमरान ने लिखा कि मेरी सलाह देशवासियों से ये है कि वे सरकार द्वारा जारी किए गए सुरक्षा निर्देशों का पालन करें. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि वो जल्द ही महामारी से निपटने के उपायों के बारे जानकारी देंगे.
कोरोना का रोना रोया पाक आर्मी ने
कोरोना से आतंकित पाक आर्मी के कुछ सैनिकों ने काम पर जाने से मना कर दिया है. इस हालत ने भी कोरोना को लेकर पाकिस्तान सरकार को परेशान कर दिया है. यहां तीन एयरपोर्ट को छोड़कर सभी हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं. पाक स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रावलपिंडी के जनरल हेडक्वार्टर में सेना के कुछ अधिकारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. देश में 9 लाख लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग हो चुकी है.