Lahore: रेस लगा रहे थे सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक, हो गई भीषण दुर्घटना

पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर (Lahore) की सड़क पर एक भीषण हादसा हो गया. जिसमें एक स्पोर्ट कार और ट्रक की टक्कर हो गई. इस कार में पाकिस्तानी क्रिकेटर और सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक सवार थे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 11, 2021, 12:35 AM IST
  • पाक क्रिकेटर शोएब मलिक का एक्सीडेंट
  • हादसे में स्पोर्ट कार की उड़ गई धज्जियां
  • दुर्घटना में बाल-बाल बचे सानिया मिर्जा के पति
Lahore: रेस लगा रहे थे सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक, हो गई भीषण दुर्घटना

नई दिल्ली: पाकिस्तानी क्रिकेटर और भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के पति शोएब मलिक (Shoaib Malik) की कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया है. ये हादसा पाकिस्तान के लाहौर की सड़क पर हुआ. इस हादसे में शोएब की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. राहत की बात ये है कि हादसे में शोएब मलिक को कुछ नहीं हुआ.

Video में देखिए शोएब की कार का हाल

पाकिस्तान के एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर कुछ सेकेंड का एक वीडियों साझा किया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त दिख रही है, लेकिन मलिक को नुकसान नहीं पहुंचा है. यानि हादसे में शोएब बाल-बाल बच गए.

नशे में चूर क्रिकेटर की कार रेसिंग

बताया जा रहा है कि सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के पति शोएब मलिक अपनी स्पोर्ट्स कार से पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्लेयर ड्राफ्ट कार्यक्रम से घर जा रहे थे. सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि उस वक्त शोएब शराब के नशे में चूर थे. ऐसे में शोएब ने पाकिस्तानी क्रिकेटर वहाब रियाज (Wahab Riyaz) के साथ रेस लगाने लगे. अचानक से उनकी गाड़ी ने संतुलन खो दिया और वही हुआ जिसका डर था.

शोएब मलिक (Shoaib Malik) की कार सड़क के किनारे खड़े एक ट्रस से भिड़ गई. गाड़ी का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया, यानि शोएब के कार की धज्जियां उड़ गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का भी यही कहना है कि वो कार को कंट्रोल में नहीं कर पाए, जिसके चलते ये हादसा हुआ.

शोएब मलिक की सफाई का इंतजार

अबतक इस मामले पर क्रिकेटर शोएब मलिक ने कोई सफाई पेश नहीं की है, यानि उन्होंने इस हादसे पर अभी तक कुछ नहीं बोला. लेकिन उनके प्रतिक्रिया का हर कोई इंतजार कर रहा है. 

शराब के नशे में शोएब मलिक ने आज भले ही इस कार को ट्रक में ठोक दिया हो, लेकिन ऐसी लापरवाही से सड़क पर चल रहे अन्य लोग की जिंदगी खतरे में पड़ सकती थी. शोएब मलिक की ऐसी लापरवाही के चलते किसी कुछ भी बड़ा और बुरा हो सकता था.

इसे भी पढ़ें- सिराज और बुमराह को कहा ‘ब्राउन डॉग’ और ‘बिग मंकी’, बाद में CA ने मांग ली माफी

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़