अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप से हारने वाली कमला हैरिस को क्यों बधाई देने लगे राहुल गांधी? जानें वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हारने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को चुनावी अभियान के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बधाई दी है. उन्होंने चुनावी जीत हासिल करने वाले नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 8, 2024, 01:08 PM IST
  • राहुल ने चुनाव अभियान के लिए दी बधाई
  • कमला को भविष्य के लिए दीं शुभकामनाएं
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप से हारने वाली कमला हैरिस को क्यों बधाई देने लगे राहुल गांधी? जानें वजह

नई दिल्लीः अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप से हारने वाली कमला हैरिस को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पत्र लिखा है. उन्होंने निवर्तमान अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैरिस को पत्र लिखकर राष्ट्रपति पद के लिए उनके उत्साहपूर्ण चुनाव अभियान को लेकर बधाई दी और कहा कि आशा का उनका संदेश अनेक लोगों को प्रेरित करता रहेगा. 

भविष्य के लिए दीं शुभकामनाएं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने कहा कि जो बाइडन प्रशासन के तहत भारत और अमेरिका ने वैश्विक महत्व के मुद्दों पर सहयोग गहरा किया है. गांधी ने सात नवंबर को लिखे अपने पत्र में कहा, 'लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता हमारी मित्रता का मार्गदर्शन करती रहेगी. उपराष्ट्रपति के रूप में लोगों को एक साथ लाने और साझा आधार खोजने के आपके दृढ़ संकल्प को याद किया जाएगा. मैं आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं.'

सहयोग और प्रगाढ़ करने पर जताया विश्वास

राहुल गांधी ने चुनाव में जीत हासिल करने वाले अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी पत्र लिखकर जीत की बधाई दी है. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखकर विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में दोनों देश आपसी हितों वाले क्षेत्रों में सहयोग को और प्रगाढ़ करेंगे. 

कांग्रेस नेता ने कहा, 'मैं आपको अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर बधाई देता हूं. भविष्य के लिए आपके दृष्टिकोण पर लोगों ने भरोसा जताया है.' उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच 'ऐतिहासिक मित्रता' है जो लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर आधारित है. 

राहुल गांधी ने ट्रंप को यह पत्र सात नवंबर को लिखा जिसमें उन्होंने कहा, 'हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हमारे देश आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करेंगे. मुझे यह भी उम्मीद है कि हम भारतीयों और अमेरिकियों दोनों के लिए अवसरों का विस्तार करने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे.'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पत्र में लिखा, 'मैं आपको अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं.'

यह भी पढ़िएः इस देश में बच्चों के लिए बैन होगा सोशल मीडिया, फैसले को लेकर भारतीयों ने ठोका सलाम 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़