खेरसॉन से पीछे हटा लेकिन यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइल बरसा रहा है रूस

ऊर्जा संयंत्रों पर भी हमले किये गए जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई. ये हमले पूरे यूक्रेन में हवाई हमले की चेतावनी के बाद किये गए हैं.

Edited by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 15, 2022, 11:27 PM IST
  • जेलेंस्की के पैतृक शहर में भी हुए हमले.
  • मिसाइल हमलों के पीछे खतरनाक है रणनीति.
खेरसॉन से पीछे हटा लेकिन यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइल बरसा रहा है रूस

कीव. यूक्रेन के अधिकारियों ने मंगलवार को देशभर में रूस द्वारा हवाई हमले किये जाने की सूचना दी. रूस के हवाई हमले में जिन शहरों को निशाना बनाया गया उनमें कीव भी शामिल है. कीव पर हवाई हमले में आवासीय भवनों और अन्य जगहों को निशाना बनाया गया. साथ ही ऊर्जा संयंत्रों पर भी हमले किये गए जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई. ये हमले पूरे यूक्रेन में हवाई हमले की चेतावनी के बाद किये गए हैं. ये हमले ऐसे समय किये गए जब यूक्रेन ने पिछले सप्ताह दक्षिणी शहर खेरसॉन पर फिर से अपना नियंत्रण कर लिया है. यह यूक्रेन पर लगभग नौ महीने के रूसी आक्रमण के अब तक की सबसे बड़ी सैन्य सफलताओं में से एक है.

पावर ग्रिड को निशाना बनाने के पीछे की रणनीति
रूस ने हाल के महीनों में यूक्रेन के पावर ग्रिड को निशाना बना रहा है. ऐसा लग रहा है कि रूस ऐसा करके सर्दियों को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है कि ताकि यूक्रेन के लोग सर्दियों के समय में ठंड से ठिठुरने को मजबूर हों. जिन क्षेत्रों में अधिकारियों ने हमलों की सूचना दी, उनमें पश्चिम में ल्वीव, ज़ाइटॉमिर, खमेलनित्स्की और रिव्ने और उत्तर-पूर्व में यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर खारकीव शामिल है.

यूक्रेन का दावा-100 मिसाइलें दागी
यूक्रेनी वायु सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि रूस ने करीब 100 मिसाइलें दागी. राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यह संख्या 85 बतायी. जेलेंस्की ने आगाह किया कि और हमले हो सकते हैं लेकिन उन्होंने कहा, ‘हम हर चीज से उबर जाएंगे.’ 

जेलेंस्की के पैतृक शहर पर भी हमला
कई मिसाइलें राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के पैतृक शहर क्रिवी रिह में भी गिरी. यह जानकारी इसके मेयर ऑलेक्ज़ेंडर विलकुल ने दी. दरअसल रूस द्वारा खेरसॉन से पीछे हटने को उसके लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि अन्य इलाकों में अपनी ताकत दिखाने के लिए रूस हमले और ज्यादा तेज कर सकता है.

यह भी पढ़ें: LIVE Delhi MCD Election 2022 Dates: कब होगा दिल्ली एमसीडी चुनाव? शाम 4 बजे हो सकता है तारीखों का ऐलान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़