Russia Ukraine War: UNHRC से बाहर हुआ रूस, वोटिंग में गैरमौजूद रहा भारत

कुल 193 सदस्य देशों वाली महासभा ने बृहस्पतिवार को मानवाधिकार परिषद से रूस को निलंबित करने के प्रस्ताव पर मतदान किया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 7, 2022, 10:33 PM IST
  • रूस के विरोध में पड़े 93 वोट
  • मानवाधिकार परिषद से निलंबित रूस
Russia Ukraine War: UNHRC से बाहर हुआ रूस, वोटिंग में गैरमौजूद रहा भारत

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र आम सभा की बैठक में रूस की UNHRC की सदस्यता निरस्त करने का प्रस्ताव पारित हो गया. भारत ने बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूस को मानवाधिकार परिषद से निलंबित करने के प्रस्ताव पर मतदान में भाग नहीं लिया. इसके बावजूद रूस को मानवाधिकार परिषद से बाहर होना पड़ा. 

मानवाधिकार परिषद से निलंबित रूस

रूस और यूक्रेन के बीच 43 दिन से जंग जारी है. रूस किसी भी हालत में पीछे हटने को तैयार नहीं है और लगातार आक्रामक कार्रवाई कर रहा है. दोनों में से कोई देश झुकने के लिए तैयार नहीं है. रूसी सेनाओं द्वारा यूक्रेन की राजधानी कीव के पास आम लोगों की हत्या करने के आरोपों के चलते अमेरिका ने उक्त प्रस्ताव पेश किया था. 

कुल 193 सदस्य देशों वाली महासभा ने बृहस्पतिवार को मानवाधिकार परिषद से रूस को निलंबित करने के प्रस्ताव पर मतदान किया. इस प्रस्ताव के पक्ष में 93 और विरोध में 24 मत पड़े जबकि 58 देशों ने मतदान में भाग नहीं लिया. 

रूस के विरोध में पड़े 93 वोट

रूस को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से निलंबित कर दिया गया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने मतदान के बाद कहा, “भारत ने आज महासभा में रूस महासंघ को मानवाधिकार परिषद से निलंबित करने से संबधित प्रस्ताव पर मतदान में भाग नहीं लिया. हमने तर्कसंगत और प्रक्रिया सम्मत कारणों से यह किया.” 

भारत शांति और संवाद का समर्थक- टी एस तिरुमूर्ति

टी एस तिरुमूर्ति ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत से लेकर अब तक भारत शांति, संवाद और कूटनीति का पक्षधर रहा है. हमारा मानना है कि रक्त बहाने और निर्दोष लोगों के प्राण लेने से किसी समस्या का समाधान नहीं निकल सकता. यदि भारत ने कोई पक्ष लिया है तो वह है शांति और हिंसा का तत्काल अंत.

इस साल जनवरी से लेकर अब तक भारत ने यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा करने वाले प्रस्तावों पर, सुरक्षा परिषद, महासभा और मानवाधिकार परिषद में, कई मौकों पर मतदान में भाग लेने से इनकार किया है. नयी दिल्ली ने मंगलवार को, यूक्रेन के बुचा शहर में आम नागरिकों की हत्या की खबरों की स्पष्ट रूप से निंदा की और स्वतंत्र रूप से जांच की मांग की थी.

ये भी पढ़ें- IPL 2022: रोहित की कप्तानी में ये कमाल कर चुकी है मुंबई, कोई टीम नहीं है आसपास

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़