IPL 2022: रोहित की कप्तानी में ये कमाल कर चुकी है मुंबई, कोई टीम नहीं है आसपास

5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई के पास अब ज्यादा वक्त नहीं है, उसे जल्द ही कम से कम एक मैच जीता होगा. 10 टीमें होने की वजह से इस बार प्लेऑफ में पहुंचने की लड़ाई बहुत कड़ी और कठिन है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 7, 2022, 09:29 PM IST
  • कोई टीम नहीं कर सकी मुंबई की बराबरी
  • 2014 और 2015 में गजब इतिहास बना चुके हैं रोहित
IPL 2022: रोहित की कप्तानी में ये कमाल कर चुकी है मुंबई, कोई टीम नहीं है आसपास

नई दिल्ली: IPL 2022 में अब तक मुंबई इंडियंस ने एक भी मुकाबला नहीं जीता है और उसका प्रदर्शन लगातार कई सवाल खड़े कर रहा है. 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई के पास अब ज्यादा वक्त नहीं है, उसे जल्द ही कम से कम एक मैच जीतना होगा. 10 टीमें होने की वजह से इस बार प्लेऑफ में पहुंचने की लड़ाई बहुत कड़ी और कठिन है. 

शुरुआत में खराब प्रदर्शन करके भी IPL जीत चुका है मुंबई

मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है लेकिन फैंस के लिए इस दौरान जो एक खुश करने वाली खबर है. मुंबई इंडियंस IPL में अभी तक आखिरी टीम रही है, जो शुरुआती तीनों मुकाबले हारने के बाद भी प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही. ऐसा उन्होंने साल 2014 और 2015 के सीजन में किया था. मुंबई ने 2015 में शुरुआती 4 मैच हारे लेकिन बाद में ट्रॉफी भी जीती. 

2014 और 2015 में गजब इतिहास बना चुके हैं रोहित

रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2014 के IPL सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने शुरुआती पांचों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बावजूद टीम ने प्लेऑफ में जगह बना ली थी. इस साल देश में लोकसभा चुनाव हो रहे थे, इस वजह से आधा आईपीएल यूएई में आयोजित किया गया था. 

इसके अगले सीजन यानी 2015 में मुंबई इंडियंस की टीम को शुरुआती 4 मुकाबलों में पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था लेकिन टीम न सिर्फ प्लेऑफ में जगह बनाई बल्कि ट्रॉफी पर भी कब्जा किया. 

कोई टीम नहीं कर सकी मुंबई की बराबरी

मुंबई के अलावा कोई भी आईपीएल टीम शुरुआती 3 मैच हारने के बाद प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई है. मुंबई इंडियंस की टीम एकबार फिर से उसी हालात में देखने को मिल रही है. 

आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई ने अब तक बेहद खराब खेल दिखाया है. CSK की टीम 8वें पायदान पर है, वहीं 5 बार IPL खिताब को अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम 9वें स्थान पर है.

हालांकि अभी भी दोनों ही टीमों को 11 लीग मुकाबले अभी और खेलने हैं, जिसके बाद उनके पास प्लेऑफ में पहुंचने का एक अच्छा मौका है. 

ये भी पढ़ें- धोनी की कप्तानी पर बड़ा खुलासा, की थी ऐसी सिफारिश जिससे कुछ खिलाड़ियों को मिले ज्यादा फीस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़