नई दिल्ली: Joe Biden in US Election 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इसके बाद से ही पार्टी उन पर चुनावी मैदान से बाहर होने का दबाव बना रही है. डेमोक्रेटिक पार्टी के बाइडेन रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले पहले से ही कमजोर नजर आ रहे हैं. ऐसे में पार्टी नए उम्मीदवार ओर दांव खेलना चाहती है. CNN की एक रिपोर्ट में डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ नेताओं के हवाले से कहा गया है कि बाइडेन के लिए अगले 72 घंटे (अब 48 घंटे बचे) काफी अहम हैं.
21 जुलाई को बाइडेन ले सकता हैं बड़ा फैसला
ऐसा माना जा रहा है कि बाइडेन अगले दो दिन यानी (48 घंटे) में अपनी उम्मीदवारी को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं. सूत्रों का दावा है कि बाइडेन 21 जुलाई (रविवार) को अपनी उम्मदीवारी वापस लेने का ऐलान कर सकते हैं.
ये तीन उम्मीदवार रेस में आगे
यदि राष्ट्रपति चुनाव से जो बाइडेन हट जाते हैं तो तीन ऐसे नाम हैं, जो चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.
कमला हैरिस: उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सबसे प्रबल दावेदार मानी जा सकती हैं. उनके बाइडेन से भी संबंध अच्छे हैं. हालांकि, बाइडेन सरकार पर होने वाले हमलों में उनकी भी तीखी आलोचना की जाती है.
गेविन न्यूसम: कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम का नाम भी प्रमुखता से चल रहा है. न्यूसम को बाइडेन का प्रशंसक माना जाता है. वे इस चुनाव में भी जोर-शोर से बाइडेन के पक्ष में माहौल बनाने का काम कर रहे हैं.
जे.बी. प्रित्जकर: इलिनॉय राज्य के गवर्नर जेबी प्रित्जकर भी रेस में हैं. वे अबॉर्शन के अधिकार मिलने और बंदूकों पर नियंत्रण लगाने के पक्ष में अपनी बात रखते आए हैं. लिबरल वोटर प्रित्जकर के पक्ष में खड़े दिखते हैं.
ये भी हो सकते हैं उम्मीदवार: मिशिगन की गवर्नर ग्रेचेन वाइटमर, कैलिफोर्निया के रिप्रेजेंटेटिव रो खन्ना और पेंसिलवेनिया के गर्वनर जोश शैपिरो, एलिजाबेथ वारेन, एमी क्लोबुचर और सीनेटर बर्नी सैंडर्स भी राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्याशी हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Microsoft कैसे बनी इतनी बड़ी कंपनी, दो दोस्तों ने IT सेक्टर में कैसे मचाई धूम?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.