पांच सौ महिलाओं के साथ करने वाला था गन्दी बात

अब ऐसा भी होने लगा है, ऐप के माध्यम से महिलाओं के साथ गन्दी बात करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है और उसके मोबाइल में पकड़े गए हैं पांच सौ महिलाओं के नंबर..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 7, 2020, 12:17 AM IST
    • करता था व्हाट्सऐप का इस्तेमाल
    • शौक के लिए करता था गन्दी बात
    • संबन्ध बनाने की करता था जिद
पांच सौ महिलाओं के साथ करने वाला था गन्दी बात

नई दिल्ली.  तकनीक जितनी सुविधाप्रद है उतनी ही बड़ी समस्या भी बन सकती है क्योंकि असामाजिक तत्व इनका इस्तेमाल अपनी कारगुजारियों में कुछ ज्यादा ही कुशलता से करते हैं. अब सोशल ऐप्स का इस्तेमाल भी बुरे कामों में होने लगा है और इसका प्रमाण मिला है गाजियाबाद में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद.

करता था व्हाट्सऐप का इस्तेमाल 

व्हाट्सऐप सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप्स में से एक है. गाजियाबाद में पकड़ में आया एक बाइस वर्षीय व्यक्ति व्हाट्सऐप का इस्तेमाल महिलाओं को परेशान करने में करता था. वह व्हाट्सऐप पर इन महिलाओं के साथ गन्दी बात करता था. पुलिस की पकड़ में आने के बाद उसके मोबाइल में 500 महिलाओं के फ़ोन नंबर मिले हैंं. 

शौक के लिए करता था गन्दी बात 

गाजियाबाद पुलिस की पकड़ में आये इस युवक ने बताया कि वह सिर्फ 'शौक' के लिए महिलाओं को वॉट्सऐप पर परेशान करता था. सात-आठ प्रदेशों के महिलाओं को वह अपनी 'दिल्लगी' का शिकार बना चुका था. उसके मोबाइल फोन से दिल्ली, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र आदि कई राज्यों की महिलाओं के नंबर बरामद हुए हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने इन महिलाओं के साथ इस व्यक्ति की गंदी चैट भी पकड़ी है.

संबन्ध बनाने की करता था जिद 

यह व्यक्ति महिलाओं के साथ संबन्ध बनाने की जिद करता था. इसके लिये वह प्यार भरी बातों से लेकर दबाव डालकर अपनी बात मनवाने की कोशिश करता था. इसके लिये वह महिलाओं को विदेशी कोड वाले नंबरों से कॉल करता था. उसकी शिकार बहुत सी महिलाओं ने उसकी बात मान ली थी तो कई ने डर कर अपना नंबर ही बदल लिया. हैरानी की बात है कविनगर, गाजियाबाद से गिरफ्तार यह व्यक्ति केवल पांचवीं पास है.

ये भी पढ़ें. अब ज़रूरत है मोदी और जिनपिंग की बात हो 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़