Chandigarh Traffic Jam at Madhya Marg News in Hindi Today: चंडीगढ़ के लोगों को अपील भी की गई है कि वह इस रास्ते का इस्तेमाल न करें और पुलिस का सहयोग करें.
Trending Photos
Chandigarh Traffic Jam at Madhya Marg News in Hindi Today: पंचकूला से चंडीगढ़ आने के लिए तीन रास्ते बरसाती पानी के कारण टूट गए हैं और इसलिए उन रास्तों को प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है. फिलहाल सिर्फ़ एक मात्र रास्ता मुख्य मार्ग ही बचा है, जिस पर पिछले दो दिनों से लंबा जाम लग रहा है. इस दौरान हिमाचल और हरियाणा से PGI में इलाज करवाने के लिए आने वाले वाहन चालकों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.
प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि बारिश को रुके हुए दो दिन का समय हो चूका है पर उसके बाद भी कोई रास्ता ठीक नहीं हुआ है. इतना ही नहीं बल्कि लोगों को ट्रैफ़िक जाम में घंटों फंस कर अपना रास्ता तय करना पड़ रहा है.
जी मीडिया की ओर से इस मार्ग का रियलिटी चैक किया गया तो पाया कि पंचकूला से होकर आने वाला ट्रैफ़िक मनीमाजरा के हाउसिंग बोर्ड चौराहे से हो कर गुज़रता है. यहां से PGI का रास्ता क़रीब 8 किलोमीटर का है. जी मीडिया ने इस रास्ते को तय किया तो पाया कि हाउसिंग बोर्ड चौराहे से लेकर चंडीगढ़ के ट्रांसपोर्ट चौक तक का क़रीब तीन किलोमीटर तक का रास्ता एक घंटा 20 मिनट में तय हुआ.
जबकि उससे आगे का क़रीब 5 किलोमीटर का रास्ता कुछ ही मिनटों में तय हो गया. मगर PGI पहुंचने के लिए जो आम दिनों में 20 मिनट लगते हैं, उस पूरे रास्ते को पार करने के लिए क़रीब डेढ़ घंटे का समय लग रहा है. मध्य मार्ग पर ट्रांसपोर्ट चौक से आगे रास्ता का बड़ी आसानी से तय किया जा रहा है लेकिन उसके पीछे रास्ता लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: खराब मौसम के चलते मनाली-लेह राजमार्ग बंद
इस दौरान चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार लोगों को सुनेहा दिया जा रहा है. हाल ही में ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि "हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट से ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट मध्य मार्ग, चंडीगढ़ तक ट्रैफिक जाम की सूचना है। ट्रैफिक पुलिस काम कर रही है."
इतना ही नहीं उन्होंने चंडीगढ़ के लोगों को अपील भी की है कि वह इस रास्ते का इस्तेमाल न करें और पुलिस का सहयोग करें.
यह भी पढ़ें: जानिए 2017 से लेकर अब तक हिमाचल प्रदेश को मानसून से हुआ कितने करोड़ का नुकसान, आंकड़े कर देंगे हैरान
(For more news apart from Chandigarh Traffic Jam at Madhya Marg News in Hindi, stay tuned to Zee PHH)