हिसार में केबल ऑपरेटर कर्मी से मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल,एसोसिएशन ने बनाई रणनीति
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh847931

हिसार में केबल ऑपरेटर कर्मी से मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल,एसोसिएशन ने बनाई रणनीति

केबल ऑपरेटरर्स ने कहा की प्रवीन कुमार पर हमला करने वालों की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दी जा चुकी हैं

केबल ऑपरेटरर्स ने कहा की प्रवीन कुमार पर हमला करने वालों की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दी जा चुकी हैं

रोहित कुमार/हिसार : हिसार के सेक्टर 9-11 एरिया में मुन्ना स्वीट्स के सामने केबल ऑपरेटर कर्मी प्रवीन से हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हिसार केबल ऑपरेटर एसोसिएशन ने सेक्टर-14 में आपात बैठक कर कई अहम फैसले लिये । इस पूरे प्रकरण को लेकर तमाम ऑपरेटर्स ने एसपी बलवान सिंह राणा से मुलाकात करने की रणनीति बनाई । 

बैठक में मौजूद केबल ऑपरेटरर्स ने कहा की प्रवीन कुमार पर हमला करने वालों की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दी जा चुकी हैं, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। हिसार केबल ऑपरेटर एसोसिएशन के मुताबिक पिछले 20 साल से हिसार में ऑपरेटरर्स के साथ किसी तरह का घटनाक्रम नहीं हुआ है। 

लेकिन इन दिनों लगातार ऑपरेटरर्स पर हमले हो रहे हैं, साथ ही केबल की तार काटकर ऑपरेटरर्स को आर्थिक नुकसान तक पहुंचाया जा रहा है। कोविड संकट में ऑपरेटरर्स ने जरूरी सेवा के तौर पर उपभोक्ताओं की सेवा की, लेकिन कुछ शरारती तत्व ऑपरेटरर्स पर हमले कर माहौल बिगाड़ रहे हैं। 

मीटिंग में फैसला लिया गया की केबल ऑपरेटर कर्मी से मारपीट के मामले में जल्द एसपी से मुलाकात कर स्थिति के बारे में सूचित कराया जाएगा । बैठक में यह भी फैसला लिया गया की जल्द ही केबल आपरेटर्स इस मामले को लेकर एक बैठक करेंगे, जिसमें इस पूरे प्रकरण को लेकर अब तक हुई कार्रवाई के बारे में समीक्षा कर अगली रणनीति बनाई जाएगी।

 

 

Trending news