व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल करके की गई 63 लाख रुपये की ठगी, ट्रेडिंग के नाम की धोखाध़ड़ी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2360563

व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल करके की गई 63 लाख रुपये की ठगी, ट्रेडिंग के नाम की धोखाध़ड़ी

Cyber Crime News: संगरूर में एक व्यक्ति के साथ 63 लाख रुपये की ठगी की गई, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि कैसे उसने एक ग्रुप ज्वॉइन किया और फिर उसके साथ धोखाधड़ी की गई.

व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल करके की गई 63 लाख रुपये की ठगी, ट्रेडिंग के नाम की धोखाध़ड़ी

कीर्ती पाल कुमार/संगरूर: संगरूर से ट्रेडिंग के नाम पर एक शख्स से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने सोशल साइट पर ऐड देखने के बाद एक लिंक पर क्लिक करके एक व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन किया था. मुनाफा मिलने के नाम पर वह निवेश करता रहा, लेकिन आखिर में जब इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ी और उसने ग्रुप में पैसों की मांग की तो उसे पैसे वापस लौटाने की बजाय उसे ग्रुप से ही बाहर कर दिया गया. 

पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसने सोशल मीडिया पर एक ऐड देखी थी. उसने उस ऐड में दिए गए लिंक पर क्लिक करके एक व्हाट्सएप ग्रुप ज्वॉइन किया. पीड़ित ने बताया कि इस ग्रुप में ट्रेडिंग संबंधी संदेश आते थे, वहां अलग-अलग स्टॉक खरीदने करने की जानकारी दी जाती थी और इससे होने वाले फायदे के बारे में बताया जाता था, जब शेयर मार्केट की सीटों के साथ इसका मिलान किया गया तो उसे यह सही लगने लगा. इससे प्रभावित होकर उसने 10 लख रुपये का निवेश किया और उसे मुनाफा भी दिखाया गया.

ये भी पढ़ें- Kanwar Yatra के दौरान हरियाणा में भी घमासान, कांवड़ियों से टकराई रोड़वेज बस

हालांकि एक बाद उसके खाते में एक लाख रुपये की राशि आ भी गई. ये देखकर वह ग्रुप पर भरोसा करने लगा. ऐसे में उसने ग्रुप एडमिन द्वारा भेजे जाते अलग-अलग खातों में आरटीजीएस के जरिए बड़ी राशि की इन्वेस्टमेंट की जो इसकी अप में दिखाई जाती थी, लेकिन जब उसे एक मेडिकल इमरजेंसी के लिए पैसों की जरूरत पड़ी और उसने ग्रुप में अपने खाते से पैसे निकलवाने की कोशिश की तो पैसे निकालने की बजाय उसे ग्रुप से निकालकर ब्लॉक कर दिया गया. 

पीड़ित ने बताया कि उसने कई बार अपने पैसे वापस लेने की कोशिश की, लेकिन उसे कोई राशि वापस नहीं मिली. इतना ही नहीं कुछ समय बाद पर उसे पता चला कि उसके साथ 63 लाख के ऊपर की ठगी हो चुकी है. हालांकि पुलिस ने शिकायत के आधार पर थाना साइबर क्राइम संगरूर में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

WATCH LIVE TV

Trending news