जानें महाराष्ट्र और झारखंड में कब होगा विधानसभा चुनाव, कब घोषित किए जाएंगे नतीजे
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2473699

जानें महाराष्ट्र और झारखंड में कब होगा विधानसभा चुनाव, कब घोषित किए जाएंगे नतीजे

Maharashtra Jharkhand Election Date 2024: झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में और झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान किया जाएगा.

सांकेतिक तस्वीर

Maharashtra Jharkhand Election Date 2024: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 20 नवंबर को चुनाव होंगे, जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. वहीं, झारखंड में दो चरणों में चुनाव कराया जाएगा. 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए एक लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि ईसीआई दोनों राज्यों में समावेशी और सुलभ चुनावों के जरिए सुचारू मतदान अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. 

Stress Skin: बिगड़ते लाइफ स्टाइल से हो सकती है स्ट्रेस स्किन की समस्या

राजीव कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में 9.63 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 4.97 करोड़ पुरुष वोटर हैं, जबकि 4.66 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं. इनके अलावा 1.85 करोड़ युवा वोटरों की उम्र 20 से 29 साल के बीच है. वहीं, 20.93 लाख वोटर पहली बार मतदान में हिस्सा लेंगे. 12.43 लाख वोटरों की उम्र 85 साल से अधिक है. इसके साथ ही ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 6,031 है.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, झारखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जिनमें से 1.31 करोड़ पुरुष और 1.29 करोड़ महिला मतदाता हैं. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 11.84 लाख है. झारखंड में 1,00,186 मतदान केंद्र हैं. इस बार 29,562 पोलिंग स्टेशन होंगे. इसके साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. उन्होंने बताया कि 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो संसदीय सीटों पर उपचुनाव होना है. 

(आईएएनएस)

Trending news