ए आर रहमान (A.R.Rahman) की बेटी खतीजा रहमान ने मंगेतर - ऑडियो इंजीनियर रियासदीन शेख मोहम्मद से शादी की. रियान पेशे से एंटरप्रिन्योर और एक ऑडियो इंजीनियर हैं. रहमान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी की शादी की पहली तस्वीर शेयर की है.
Trending Photos
चंडीगढ़- संगीत के उस्ताद ए आर रहमान (A.R.Rahman) की बेटी खतीजा ने शादी कर ली है. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. ये खुशखबरी खुद खतीजा और ए.आर रहमान ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस से शेयर की हैं.
ए आर रहमान (A.R.Rahman) की बेटी खतीजा रहमान ने मंगेतर - ऑडियो इंजीनियर रियासदीन शेख मोहम्मद से शादी की. रियान पेशे से एंटरप्रिन्योर और एक ऑडियो इंजीनियर हैं. रहमान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी की शादी की पहली तस्वीर शेयर की है.
हर कोई उन्हें बेटी की सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए बधाई दे रहा है. अबतक इस तस्वीर को लाखों से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. इस शादी में उनके रहमान और रियान के करीबी रिश्तेदार मौजूद थे.
तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए, एआर रहमान ने लिखा, "सर्वशक्तिमान जोड़े को आशीर्वाद दें .. आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए अग्रिम धन्यवाद @khatija.rahman @riyasdeenriyan #nikkahceremony #marriage"
रहमान के साथियों ने कमेंट सेक्शन में खतीजा और परिवार को बधाई दी. सिंगर हर्षदीप कौर ने लिखा, "पूरे परिवार को बधाई!" गायिका श्रेया घोषाल ने लिखा, "खूबसूरत जोड़ी को हार्दिक बधाई"
हिंदी सिनेमा के मशहूर और दिग्गज संगीतकार एआर रहमान आज पूरी दुनिया में अपना नाम कमा चुके हैं. रहमान के फैंस के लिए ये बड़ी खबर हैं. रहमान की बेटी की शादी की खबर का ऐलान करते ही सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर स्टार्स तक उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं.