Video Viral : 'ऊंचाई' के लिए अनुपम खेर गए थे नेपाल, अंग्रेजी बोलकर भीख मांग रही लड़की के सपनों को दे दी उड़ान
Advertisement

Video Viral : 'ऊंचाई' के लिए अनुपम खेर गए थे नेपाल, अंग्रेजी बोलकर भीख मांग रही लड़की के सपनों को दे दी उड़ान

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक लड़की का वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. यह लड़की फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही थी, जिससे एक्टर काफी प्रभावित हुए. 

Video Viral : 'ऊंचाई' के लिए अनुपम खेर गए थे नेपाल, अंग्रेजी बोलकर भीख मांग रही लड़की के सपनों को दे दी उड़ान

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam kher) इस समय अपनी फिल्म ऊंचाई की शूटिंग के लिए नेपाल में मौजूद हैं. इस दौरान वह काठमांडू  के पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने भी गए. जब वह मंदिर से बाहर आए तो भीख मांग रही एक लड़की और कुछ और बच्चों ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान लड़की को फर्राटेदार अंग्रेजी में बोलते देख अनुपम खेर हैरान रह गए.

उन्होंने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लड़की का एक वीडियो भी शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. 

 

वीडियो में दिख रही लड़की ने अपना नाम आरती बताया है. अनुपम खेर  पर उसने बताया कि वह राजस्थान की रहने वाली है और बेहद गरीब परिवार है. जब एक्टर ने उससे इतनी अच्छी अंग्रेजी आने के बावजूद भीख मांगने का कारण पूछा तो उसने कहा, यहां भीख मांगने के दौरान उसने धीरे-धीरे अंग्रेजी बोलना सीख लिया. वह कभी स्कूल नहीं जा सकी.

उसने अनुपम से कहा था कि अगर स्कूल में उसका दाखिला हो जाए तो उसकी जिंदगी बदल सकती है. वह भी बाकी बच्चों की तरह स्कूल जाना चाहती है, अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहती है, लेकिन कोई मदद नहीं करता. यही दिक्कत अपने भारत में भी है.

पढ़ाई को लेकर आरती के इस जूनून को देखते हुए अनुपम खेर ने उससे उसका मोबाइल नंबर ले लिया और उसकी पढ़ाई का जिम्मा उठाया. अनुपम केयर्स फाउंडेशन अब लड़की की शिक्षा का पूरा खर्च उठाएगा. लड़की ने उसकी मदद करने के लिए अनुपम खेर को थैंक यू कहा. 

Trending news