एक्ट्रेस कंगना रनोट की फिल्म 'धाकड़' का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस एक बार फिर कंगना के दिवाने हो गए. हर तरफ इस फिल्म और फिल्म के किरदारों की तारीफें हो रही हैं. इनमें एक नाम दिव्या दत्ता का भी हैं.
Trending Photos
चंडीगढ़- एक्ट्रेस कंगना रनोट की फिल्म 'धाकड़' इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस एक बार फिर कंगना के दिवाने हो गए. हर तरफ इस फिल्म और फिल्म के किरदारों की तारीफें हो रही हैं. इनमें एक नाम दिव्या दत्ता का भी हैं.
जहां कंगना एजेंट अग्नि के रूप में सुर्खियों में हैं, वहीं अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने अपने खलनायक चरित्र रोहिणी से तारीफ ली. हाल ही में दिव्या ने कहा कि "पोस्टर जारी होने के बाद सबसे बड़े निर्देशक ने फोन किया और कहा, 'क्या वह तुम हो? हे भगवान! आप पहचाने नहीं जा सकते' उन्होंने कहा कि एक अभिनेता के लिए ऐसा कुछ सुनना बहुत आश्चर्यजनक है"
बता दें कि ट्रेलर में दिव्या के रोल की काफी दिलचस्प झलक देखने को मिली. जिसे लेकर अदाकारा ने कहा है कि उन्होंने अब तक ऐसा खतरनाक किरदार कभी नहीं निभाया है.
दिव्या ने आगे कहा, "ईमानदारी से कहूं तो, जितना ज्याद हम कैरक्टर का पता लगाते हैं, हमें इंसान के दिमाग की उतनी ही गहरी समझ मिलती है और एक अभिनेता के लिए, यह एक आत्म-खोज भी है. एक तरफ, मैं 'मां' में मंजीत कौर का किरदार निभा रही हूं. मेरी पंजाबी फिल्म जो एक हफ्ते पहले रिलीज हुई थी, और फिर वही मैं हूं, रोहिणी, एक माफिया की भूमिका निभा रहा हूं!
इसके साथ ही दिव्या ने ये भी बताया कि कैमरे के सामने रोहिणी का किरदार निभाना मेरे लिए स्वाभाविक रूप से आया, क्योंकि उन्होंने इसका वर्णन किया था. "मुझे याद है कि हम एक दृश्य की शूटिंग कर रहे थे और मुझे जो करना चाहिए था उससे कुछ अलग किया, मुझे नहीं पता कि इम्प्रोव कहां से आया, लेकिन किसी ने मुझे नहीं रोका. मैं सोच रही था कि कोई कट क्यों नहीं कह रहा है.
मुझे आश्चर्य हुआ और मैंने सोचा कि मैंने जो किया वह मैंने क्यों किया. उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि जब आप एक चरित्र लेते हैं, तो आप दिव्या को एक तरफ छोड़ देते हैं और जाने देते हैं रोल टेक ऑन. जब मैं रोहिणी थी, तो उसने मुझसे वह सब किया जो मैंने कभी नहीं सोचा था. मुझे लगता है कि वह सभी से प्यार करने वाली है. कुल मिलाकर दिव्या अपने किरदार के लिए हर तरफ से वाहवाही बटोर रही है.